CG Teacher News: पुस्तकालय प्रभारी को मिला बड़ा आदेश, अध्यापन कार्य से मुक्त कर लाइब्रेरी संचालन पर जोर

CG Teacher News : DPI ने एक आदेश जारी कर ग्रंथपाल को अध्यापन कार्य से मुक्त करने का निर्देश प्रदेशभर के डीईओ को जारी किया है। स्कूलों में संचालित लाइब्रेरी को व्यवस्थित करने और स्टूडेंट्स को दी जाने वाली बुक्स को हिसाब रखने का निर्देश दिया है। इसके लिए डायरी मेंटनेंस करने की बात भी कही है।

Update: 2025-08-03 13:34 GMT

CG Teacher News : रायपुर। डीपीआई लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर ग्रंथपाल को अध्यापन कार्य से मुक्त रखने का निर्देश दिया है। डीपीआई के आदेश से साफ हो रहा है, जिस उद्देश्य और कार्य के लिए ग्रंथपालों की नियुक्ति की गई है उनसे वही कार्य लिया जाए।

प्रदेशभर के डीईओ को जारी आदेश में डीपीआई ने लिखा है कि ग्रंथपाल अपने मूल काम करेंगे। अध्यापन कार्य से उनको अलग रखा जाए। इस आदेश के साथ ही डीपीआई ने ग्रंथपालों को लाइब्रेरी को मेंटेन रखने और स्टूडेंट्स को नियमित रूप से किताबों का वितरण करने का निर्देश दिया है।

ये है डीपीआई का डीईओ को आदेश

ग्रंथपाल, सहायक शिक्षक ग्रंथपाल, शिक्षक ग्रंथपालों को स्कूल पुस्तकालयों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कक्षा शिक्षक जैसी जिम्मेदारियों से एवं एक पाली में अध्यापन कार्य से मुक्त रखा जाए। स्कूल ग्रंथालय के व्यवस्थापन एवं नियमित संचालन अनिवार्यतः किया जाए। छात्रों को नियमित तौर पर पुस्तक आदान-प्रदान किया जावे। इस हेतु पंजी का संधारण किया जावे जिसमें प्रत्येक कक्षा के छात्रों का रिकार्ड संधारित हो।

देखें आदेश 

जिला एवं राज्य स्तर पर ग्रंथालयों का निरीक्षण किया जावेगा एवं पुस्तकालय निरीक्षण के दौरान उपरोक्त पंजी का भी निरीक्षण किया जावेगा। ग्रंथालय अव्यवस्थित पाए जाने पर संबंधित / प्रभारी ग्रंथपाल एवं प्राचार्य जिम्मेदार होंगे।

Tags:    

Similar News