CG Teacher News: प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा को संगठन से बाहर करने बनी सहमति: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग कर लिया निर्णय
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक सदस्यों, 26 जिला अध्यक्षों एवं 25 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग हुई।
CG Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक सदस्यों, 26 जिला अध्यक्षों एवं 25 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग हुई। मीटिंग में फेडरेशन के वर्तमान प्रातांध्यक्ष मनीष मिश्रा की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध किया गया। प्रांताध्यक्ष के लिए जारी की गई शर्तों को सिरे से खारिज करते हुए प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा व सचिव ईश्वर चंद्राकर को अपने इस कृत्य के लिए संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों से माफी मांगने कहा है। माफी ना मांगने की स्थिति में संघ से बाहर करने का सर्वसम्मित से प्रस्ताव पारित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक सदस्यों, 26 जिला अध्यक्षों एवं 25 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग में फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि ब्लाक अध्यक्षों के चुनाव में लिए पूर्व में तय की गई तिथि पर ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष व सचिव को अपने कृत्यों के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की शर्त रख दी है। माफी ना मांगने पर संघ की सदस्यता बर्खास्त करने का निर्णय लिया है।
फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग में लिए गए निर्णय से साफ हो गया है कि फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष के रूप में मनीष मिश्रा की अब कोई हैसियत फेडरेशन में नहीं रह गई है। कमोबेश कुछ इसी तरह की स्थिति सचिव की भी हो गई है। मीटिंग के दौरान पदाधिकारियों का गुस्सा व नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा रही कि प्रांताध्यक्ष की हैसियत से मनीष मिश्रा, वेतन विसंगति की मांग को लेकर एकजुट संगठन को कमजोर करना चाह रहे हैं। संगठन में चुनाव को लेकर उनके बदलते निर्णय पर नाराजगी जताई। संस्थापक सदस्यों, जिला अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों ने उनके निर्णय को सिरे से खारिज कर दिया है।
इस पर जताई आपत्ति-
वर्चुअल मीटिंग में इस बात पर नाराजगी जताई कि वर्तमान में प्रान्ताध्यक्ष द्वारा जारी निर्देश जिसमें सहायक शिक्षक ही संगठन का प्रांताध्यक्ष होगा। प्रांताध्यक्ष ने अपने लेटरहेड में निर्देश को प्रसारित किया है। पदाधिकारियों ने कहा, यह निर्देश संगठन के मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि सहायक शिक्षकों की मूल मांग वेतन विसंगति जो कि मोदी की गारंटी में शामिल है। उसे कमजोर करेगी। पदाधिकारियों ने इस बात को लेकर भी आशंका जताई कि मनीष मिश्रा आजीवन प्रदेश अध्यक्ष बने रहने की लालसा रखते हैं।
संस्थापक सदस्यों ने प्रांताध्यक्ष के निर्णय को सिरे से किया खारिज-
वर्चुअल मीटिंग में सबसे पहले पांच संस्थापक सदस्य अश्विनी कुर्रे, बसंत कौशिक, सुरजीत चौहान, टिकेश्वर भोय और रंजीत बनर्जी ने अपने विचार रखे। सभी सदस्यों ने प्रान्ताध्यक्ष द्वारा जारी निर्देश को अमान्य करते हुए सिरे से खारिज कर दिया। मीटिंग में उपस्थित 26 जिला अध्यक्षों एवं 25 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों प्रांताध्यक्ष के संगठन विरोधी कृत्य की निंदा।
प्रांताध्यक्ष और सचिव मांगे माफी, संगठन से बाहर करने का निर्णय-
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत होकर यह निर्णय लिया कि मिश्रा का यह कृत्य माफी के लायक तो नहीं है, लेकिन पिछले 6 वर्षों से वे प्रांताध्यक्ष हैं, इसलिए एक मौका देते हुए अपने कृत्यों के लिए माफी मांगने को कहा जाए। यदि इन बातों को मानते हैं तो ठीक, अन्यथा संगठन से मनीष मिश्रा और सचिव ईश्वर चंद्राकर को बाहर किया जाए, बर्खास्त किया जाए।
तय तिथि में होंगे चुनाव-
सभी उपस्थित सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि चुनाव तय तिथि में ही संपन्न होंगे और आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सारे पद कार्यवाहक होंगे और चुनाव आयोग निर्विघ्न, निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराएगा।
वर्चुअल बैठक में इनकी रही उपस्थिति-
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बसंत कौशिक, अश्वनी कुर्रे, रंजीत बनर्जी, कौशल अवस्थी, टिकेश्वर भोई, सुरजीत चौहान, तरुण वैष्णव, विजेंद्र चौहान, इंद्रजीत, दिलीप सूर्यवंशी, दिलीप लहरे, कैसलाल, संजय चौहान, सुरेश सिंह अशोक राठिया, राजेश, संजय प्रधान, मनीष डडसेना, अजय मधुकर साथ में जिला अध्यक्षगण अशोक कुमार धुर्वे, रविंद्र राठौर, दिनेश नायक, राजेश मिश्रा, सुरेश नेताम, कोमल साहू, विजय साहू, ढोला लाल पटेल, आशीष गुप्ता, देवेंद्र हरमुख, भोला शंकर साहू, रामलाल साहू, हेम कुमार साहू, भूपेंद्र बंजारे, संदीप पांडे, कृष्णा वर्मा, रमेश साहू, धीरेंद्र माझी, देवनारायण गुप्ता, अजय गुप्ता, राहुल डड़सेना, विनोद सांडे, प्रेम नारायण शर्मा, दिनेश राठौर, दौलत ध्रुव आदि शामिल थे।