CG Teacher News: प्राचार्य निलंबित: परीक्षा में दो छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर जांच के बाद हुई कार्यवाही...
CG Teacher News: स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य द्वारा दसवीं की पूरक परीक्षा में निर्धारित गणवेश में नहीं आने का हवाला दे दो आदिवासी छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा शिक्षिका के परिधान पर अनगर्ल टिप्पणी करने, मध्याह्न भोजन में कीड़े मिलने पर उच्च कार्यालय के नोटिस का जवाब नहीं देने और पालकों से दुर्व्यवहार की शिकायतों की भी पुष्टि हुईं। जिस पर बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के प्रस्ताव पर सेजेस के प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
CG Teacher News: बालोद। बालोद जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को निलंबित किया गया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दल्लीराजहरा के प्राचार्य टीआर रानाडे के खिलाफ बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं देने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच शिक्षा विभाग के द्वारा करवाई गई जांच में पुष्टि होने पर अवर सचिव शिक्षा विभाग ने प्राचार्य का निलंबन आदेश जारी किया है।
18 जुलाई को हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों को निर्धारित गणवेश में परीक्षा देने नहीं आने पर प्राचार्य ने प्रवेश देने से इंकार कर दिया है। इसी साल 18 जुलाई को हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की पूरक परीक्षा का आयोजन था। आदिवासी ब्लॉक डौंडी में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसुमकसा गुंडारटोला के दो छात्र करण कुमार उर्वशा और कुणाल भूआर्य पूरक आए थे। पूरक परीक्षा के लिए उनका केंद्र शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नया बाजार दल्लीराजहरा ( नेहरू स्कूल) था। यहां दोनों छात्र निर्धारित समय से पूर्व सुबह साढ़े आठ बजे पहुंच गए थे। परीक्षा कक्ष में जाने के दौरान सुबह 9 बजे चेकिंग के दौरान प्राचार्य ने दोनों छात्रों को निर्धारित गणवेश में न आने का हवाला दे परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया।
दोनों छात्र यूनिफार्म का शर्ट और टाई पहनकर आए थे और उन्होंने प्राचार्य को जानकारी दी कि यूनिफार्म की पेंट गीली थी इसलिए पहन कर नहीं आए तथा परीक्षा में शामिल होने देने की अनुमति देने की गुजारिश की। जिस पर प्राचार्य टीआर रानाडे नहीं माने और कंप्लीट यूनिफॉर्म में ही आने पर परीक्षा देने की मांग की। दोनों छात्र निराश होकर बस स्टैंड से बस में सवार होकर अपने गांव पहुंचे और यूनिफॉर्म की गली पेंट पहुंचकर वापस परीक्षा केंद्र पहुंचे पर तब तक के 10:15 बज चुके थे। तब फिर केंद्राध्यक्ष ने समय से विलंब होने का हवाला दे परीक्षा देने से वंचित कर दिया।
प्राचार्य की हठधर्मिता से दो आदिवासी छात्रों का भविष्य खराब होने की जानकारी मिली तो वे दोनों छात्रों को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और केंद्राध्यक्ष टीआर रानाडे से संपर्क किया। तब भी केंद्राध्यक्ष पहली बार यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आने और दूसरी बार यूनिफॉर्म पहन कर आने पर विलंब होने के चलते परीक्षा में शामिल नहीं होने देने की बात पर अड़े रहे। जब जन्प्रतिनिधियों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा पूरक परीक्षा में पहनकर आने के दिशा निर्देश और बाध्यता हो तो लिखित में दिखाए तब केंद्राध्यक्ष ने नियमों की अवहेलना पर परीक्षा से छात्रों को वंचित करने और इसका प्रतिवेदन उच्च कार्यालय को बना कर भेजने की बात कही।
जिससे नाराज जनप्रतिनिधि दोनों छात्रों को लेकर 18 जुलाई को ही कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से मिले और उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने जन्म प्रतिनिधियों और छात्रों की बात सुनने के बाद प्राचार्य को तत्काल केंद्राध्यक्ष के प्रभार से हटाने के निर्देश जारी किए वही डीईओ को प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर भेजे गए निलंबन के प्रस्ताव पर स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नया बाजार दल्लीराजहरा ( नेहरू स्कूल) के प्राचार्य टीआर रानाडे को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में प्राचार्य का मुख्यालय डीईओ कार्यालय बालोद नीयत किया गया है।
यह भी थीं शिकायतें
इसके अलावा प्राचार्य टीआर रानाडे के खिलाफ शिक्षिका अल्का शर्मा के परिधान पर टिप्पणी करने,आठ जुलाई को मध्यान्ह भोजन में कीड़े पाए जाने पर उच्च कार्यालय के नोटिस का जवाब नहीं देने, पालकों से अनुचित व्यवहार,लापरवाही, स्वेच्छाचारिता के मामले भी जांच में सही पाए गए।