CG Teacher News: बीएड, डीएलएड, बीएबीएड एवं बीएससीबीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम चरण के आबंटन की तिथि जारी...

CG Teacher News: डीएलएड,बीएड, बीए बीएड,बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अंतिम चरण के नामांकन आज से शुरू हो गए हैं। जो 10 दिसंबर तक चलेंगे। 12 दिसंबर को अंतिम चरण की प्रथम सूची जारी की जाएगी।

Update: 2024-12-07 04:58 GMT

CG Teacher News: रायपुर। डीएलएड,बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम 2024–25 के तीसरे चरण के आवंटन प्रक्रिया के बाद शेष रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण हेतु नामांकन आज 7 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। आज सुबह 10:30 से 10 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय निजी शिक्षा महाविद्यालय संस्थानों में संचालित डीएलएड,बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2024–2025 में प्रवेश परिषद द्वारा प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर तीन चरणों में काउंसलिंग किया गया है। तीसरे चरण के पश्चात भी राज्य के विभिन्न शिक्षा महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के विरुद्ध अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू की गई है।

पूर्व चरणों में पंजीकृत अभ्यर्थी जिन्होंने किसी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया है वह निशुल्क तथा जो पहली बार पंजीयन कर रहे होंगे वह निश्चित राशि के शुल्क के साथ किसी एक महाविद्यालय का विकल्प ऑनलाइन दे सकते हैं। इसके लिए आज 7 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से 10 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक की तिथि तय की गई है। इस चरण में जो अभ्यर्थी महाविद्यालयों में पूर्व में प्रवेश ले चुके हैं वे सम्मिलित नहीं हो सकते हैं। अंतिम चरण की प्रथम सूची 12 दिसंबर को जारी की जाएगी। 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि होगी। 19 दिसंबर को अंतिम चरण की द्वितीय सूची जारी की जाएगी। जिसके प्रवेश की तिथि 19 दिसंबर से 20 दिसंबर तक रखी गई है। अंतिम चरण की अंतिम सूची 23 दिसंबर को जारी की गई है। जिसमें महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 23 दिसंबर से 24 दिसंबर तक रखी गई है।

रिक्त सीटों की जानकारी या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एससीईआरटी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। अभ्यर्थी चिप्स के आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर निर्धारित पंजीयन की कार्यवाही कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके चयन की जानकारी उनके लॉगिन आईडी में दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपने लॉगिन आईडी का नियमित तौर पर निरीक्षण करें। आवंटन प्रक्रिया सीटें रिक्त रहने तक ही की जाएगी। यदि एक सूची के बाद समस्त सीटें भर जाती है तो आगे की प्रक्रिया नहीं की जाएगी।

Tags:    

Similar News