CG Teacher News: बदमाश शिक्षक वाली चिट्टी से मचा बवाल: BEO ने संकुल समन्वयकों को पत्र लिखकर बदमाश शिक्षकों की मांगी जानकारी
CG Teacher News: बीईओ की एक चिट्टी ने शिक्षक संगठनों में नाराजगी भर दी है। दरअसल बीईओ ने संकुल समन्वयकों को पत्र लिखकर बदमाश शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी है। बीईओ ने संकुल समन्वयकों से एक दो नहीं पूरे 18 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। राेचक और विवादित मामला दंतेवाड़ा से संबंधित है।
CG Teacher News: दंतेवाड़ा के एक बीईओ की चिट्टी ने विवाद पैदा कर दिया है। इस बीईओ ने संकुल समन्वयकों को पत्र लिखकर बदमाश टीचरों की जानकारी मांगी है। बीईओ ने समन्वयकों को पत्र लिखकर 8 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। बीईओ के इस पत्र से शिक्षक संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। शिक्षक संगठनों ने बदमाश शब्द पर आपत्ति दर्ज कराई है।
दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड के बीईओ शेख रफीक ने सभी संकुल समन्वयकों को पत्र लिखकर 18 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। सबसे ज्यादा आपत्तिजनक जानकारी 8वें नंबर को लेकर है। इसमें बदमाश शिक्षकों के बारे में जानकारी देने कहा है। बीईओ का पत्र जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ शिक्षक संगठनों के साथ ही शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही विरोध शुरू कर दिया है। शिक्षक संगठनों को बदमाश शब्द पर आपत्ति है। संघ की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं कि शिक्षक के लिए एक अधिकारी बदमाश शब्द का प्रयोग कैसे कर सकता है। शिक्षकों का कहना है कि ऐसे शब्द का उपयोग कर पत्राचार करना बीईओ के पद की गरिमा के अनुकूल कतई नहीं कहा जा सकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबास्था ने कहा कि कोई भी शिक्षक बदमाश नहीं है. लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जाती है. बीईओ को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह का पत्राचार न करें वरना कार्रवाई होगी.
संकुल समन्वयकों को बीईओ ने ये मांगी है जानकारी
अपार ID जनरेट और शेष की जानकारी, कक्षा एक में प्रवेश के लिए सर्वे की लक्षित संख्या, कक्षा एक से आठवीं तक के परीक्षा परिणामों की जानकारी, कमजोर परीक्षा परिणाम वाले शालाओं की सूची, शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की जानकारी, संस्था में सही तरीके से काम नहीं करने वाले, नियमित संस्था में नहीं आने वाले, बदमाशी में संलिप्त शिक्षकों की जानकारी, भवन विहीन शालाओं की जानकारी। विभागीय जानकारी के बीच बदमाशी शब्द को लेकर अब बवाल मच गया है।