CG Suicide News: युवक ने खुद का गला काटकर की आत्महत्या, पहले कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की, लोगों ने बचाया तो गला रेता
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने आत्महत्या कर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur Suicide News) ली.
Manendragarh Chirmiri Bharatpur News
Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने आत्महत्या कर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur Suicide News) ली. युवक ने पहले कुएं में कूद गया लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया. जिसके बाद उसने धारदार हथियार से खुद अपना गला काट लिया और उसकी मौत हो गयी.
युवक ने की आत्महत्या
मामला जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र के पसौरी गांव का है. मृतक की पहचान ग्राम पसौरी के रहने वाले निवासी एकेश्वर सिंह (40 साल) के रूप में हुई है. एकेश्वर सिंह ने आत्महत्या कर. उसने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. गला काटने से पहले उसने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की थी.
खुद का गला काटा
जानकारी के मुताबिक़, 4 नवंबर मंगलवार की है. एकेश्वर सिंह मंगलवार को सुबह कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. , लेकिन आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. उसने देर शाम फिर से जान देने की कोशिश की. युवक ने इस बार ने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया. गला काटने से उसका खून बहने लगा और उसकी मौत ही गयी.
खून से लथपथ पड़ी थी लाश
घटना के वक्त मृतक की मां हैंडपंप पर पानी लेने गई थी. जब वो वापस आयी तो उसकी लाश पड़ी हुई थी. हर तरफ खून ही खून था. खून से लथपथ लाश देखकर वो चीख पड़ी. आसपास के लोग आवाज सुनकर पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है अभी इसका पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है अजीबोगरीब हरकतें करता था. उसकी मानसिक स्थिति थी नहीं थी. फिलहाल पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.