CG-शराबी प्रधान पाठक सस्पेंड: नशे में प्रधान पाठक ने तहसीलदार से की बदतमीजी, गिरी गाज...

CG-शराब के नशे में प्रधान पाठक के द्वारा तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी कर्मचारियों से अभद्रता की गई थी। तहसीलदार की जांच प्रतिवेदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।

Update: 2024-08-02 11:06 GMT

एमसीबी। शराब के नशे में तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी–कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान पाठक को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। मामला मनेंद्रगढ़ विकासखंड का है।

पूरा मामला मनेंद्रगढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला बाला का है। तहसीलदार केल्हारी द्वारा जांच किए गए जांच प्रतिवेदन के अनुसार पारसराम वर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बाला विकासखंड मनेंद्रगढ़ के द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2024 को विद्यालय में शराब के नशे में अधिकारी–कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई थी। उनके कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 एवं 3 के सर्वथा विपरीत पाने के चलते उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 उपनियम एक (क) के अनुसार निलंबित किया गया है।


निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। निलंबन आदेश को कलेक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया है। गौरतलब है कि शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से शराबी शिक्षकों के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। जिन पर कार्यवाही भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News