CG School News: स्कूलों की मरम्मत करने स्कूल शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, दो टूक निर्देश

CG School News: स्कूलों की मरम्मत को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा हैं। पत्र में शाला भवनों के मरम्मत एवं अतिआवश्यक कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।

Update: 2025-07-29 15:28 GMT

CG School News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल की मरम्मत को लेकर शिक्षा विभाग के सेक्रटरी सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कलेक्टरों को पत्र लिखा हैं। पत्र में दो टूक निर्देश देते हुये चिन्हांकित मरम्मत योग्य शालाओं के मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूरा करने को कहा है। साथ ही जर्जर भवन, कक्षा के स्थान पर अन्य सुरक्षित शासकीय भवन, कक्षा में अध्यापन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं...

नीचे पढ़ें पत्र...

नवीन शिक्षा सत्र 2025 प्रारंभ होने के पूर्व ही शाला भवनों के मरम्मत तथा अतिआवश्यक कार्य हेतु लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा जिलों को राशि उपलब्ध कराई गई है। शाला भवनों के मरम्मत तथा अतिआवश्यक कार्य पूर्ण कराने हेतु समय-समय पर निर्देश दिये गये हैं।

अत्तः शाला भवन मरम्मत एवं अतिआवश्यक कार्यों के संबंध में पुनः निम्नानुसार निर्देश दिये जा रहे हैः-

1. चिन्हांकित मरम्मत योग्य शालाओं के मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जावे।

2. अतिआवश्यक कार्य यथा छत मरम्मत, दीवारों की मरम्मत, फर्श मरम्मत, खिड़की दरवाजे की मरम्मत, शौचालय मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था, आंतरिक विद्युतीकरण कार्य, शाला परिसर में जल भराव की निकासी आदि कार्य शासन द्वारा आबंटित राशि के माध्यम से अथवा जिलों में उपलब्ध डीएमएफ, सी.एस.आर. एस.सी.ए. आदि मदों की राशि से नियमानुसार पूर्ण कराये जावे।

3. किसी भी स्थिति में अत्यंत जर्जर शाला भवन/कक्षों में छात्र-छात्राओं को अध्यापन नहीं कराया जावे। ऐसे जर्जर भवन / कक्षों के स्थान पर अन्य सुरक्षित शासकीय भवन / कक्षों में छात्र/छात्राओं के अध्यापन की व्यवस्था कराई जाये।



 


Tags:    

Similar News