CG School News: बर्बरता की हदें पार! मामूली सी बात पर छात्रों की बेरहमी से पिटाई, टीचर ने लोहे की रॉड से मारा... चीखते रहे मासूम

CG School News: छत्तीसगड़ के बस्तर के जगदलपुर स्थित नवोदय विद्यालय से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ नवोदय विद्यालय में बेहरमी से सात छात्रों की पिटाई की गयी है. छात्रों की लोहे की रॉड से मारा गया. जिसमे उन्हें गंभीर चोट आयी है.

Update: 2025-07-23 12:00 GMT

CG School News: छत्तीसगड़ के बस्तर के जगदलपुर स्थित नवोदय विद्यालय से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ नवोदय विद्यालय में बेहरमी से सात छात्रों की पिटाई की गयी है. छात्रों की लोहे की रॉड से मारा गया. जिसमे उन्हें गंभीर चोट आयी है.

नवोदय विद्यालय में छात्रों की पिटाई  

मामला जगदलपुर में स्थित पीएमश्री नवोदय विद्यालय का है. घटना सोमवार की रात को हुई है. आरोप है विद्यालय के एक शिक्षक ने 7 बच्चों को लोहे की रॉड से बेरहमी से मारा. उन्हें इस कदर पीटा कि उनकी चीखें निकल पड़ी. पिटाई की वजह से छात्रों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. 

टीचर ने रॉड से मारा 

दरअसल, सोमवार की रात करीब 9 बजे हॉस्टल में जब लाइट चली गयी थी तब अंधेरे में छात्र मस्ती करने लगे. वे अपने कमरे में नाच-गाना कर रहे थे. तभी जियोग्राफी के टीचर सौरभ अवस्थी अंदर आये और उन्हें लोहे के रॉड से मारने लगे. इस घटना में कई बच्चों को कमर और पेट पर चोट आयी. 

 सख्त कार्रवाई की मांग

अगली छात्रों को घायल अस्पताल ले जाया गया. वहीँ, इसकी जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजन स्कूल और प्रबंधन से शिकायत की. इस घटना से परिजनो में काफी आक्रोश है. उन्होंने दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामले में बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने का कहना है इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी. 

Tags:    

Similar News