CG School News: छात्रों पर गिरा स्कूल की छत का प्लास्टर! कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, BEO समेत 4 को नोटिस

CG School News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से सरकारी स्कूल से एक जानलेवा घटना सामने आई (Mungeli School Accident) थी. यहां एक क्लासरूम की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया था. जिसमे दो बच्चे घायल हो गए थे. इस मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने बीईओ, बीआरसी प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया है.

Update: 2025-08-08 11:48 GMT

CG School News

CG School News: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से सरकारी स्कूल से एक जानलेवा घटना सामने आई (Mungeli School Accident) थी. यहां एक क्लासरूम की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया था. जिसमे दो बच्चे घायल हो गए थे. इस मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने बीईओ, बीआरसी प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया है. 

स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा

दरअसल, घटना मुंगेली जिले के जरहागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बरदुली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की है. शासकीय प्राथमिक शाला का स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर स्थिति में है. लेकिन मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यहाँ जर्जर स्थिति में ही बच्चों की कक्षाएं भी चलती है. इसी बीच एक हादसा हो गया. बच्चों की कक्षाएं चल ही रही थी तभी छत का प्लास्टर गया. इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. इसकी चपेट में बच्चे आ गए. इस घटना में तीसरी कक्षा के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. तीसरी कक्षा की हिमांचुका दिवाकर का सिर फट गया. हिमांचुक के सिर में तीन टांके लगे हैं. जबकि हंसिका दिवाकर को चोट आई है. दोनों बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. 

दो बच्चे घायल 

स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. आरोप है इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को कॉल किया गया पर उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उनका आरोप है स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर है. फिर फिर मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहीं बच्चों की क्लास लगती है. बच्चों के जान के खिलवाड़ किया जा रहा है. नया भवन बनाया जाना चाहिए. 

कलेक्टर ने किया निरिक्षण  

वहीँ, घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल कलेक्टर कुन्दन कुमार और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षकों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बच्चों का बेहतर इलाज करने एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों में कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाना चाहिए इसे सम्बन्ध में शासन ने निर्देश जारी किया हुआ है इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है. निर्देशों की अवहेलना करते हुए कक्षाओं का संचालन किया जाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. इस मामले में कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) जितेंद्र बावरे, बी.आर.सी. सूर्यकांत उपाध्याय, संकुल समन्वयक शत्रुघ्न साहू और प्रधान पाठक अखिलेश शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और डीएमसी समग्र शिक्षा को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Tags:    

Similar News