CG School News: कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों में छुट्टी, डीईओ ने जारी किया आदेश
CG School New:s उत्तर छत्तीसगढ़ सहित समूचे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन प्रदेश में शीतलहर चलेगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में अब भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज डीईओ ने आदेश जारी कर स्कूलों में छुट्टी कर दिया है।
CG School News: सरगुजा। उत्तर छत्तीसगढ़ सहित समूचे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन प्रदेश में शीतलहर चलेगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में अब भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज डीईओ ने आदेश जारी कर स्कूलों में छुट्टी कर दिया है।
मौसम विभाग ने समूचे छत्तीसगढ़ के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर चलेगी। सुबह से लेकर रातभर ठंडी हवाएं चलेगी। वर्तमान में उत्तर छत्तीसगढ़ का मौसम कुछ अलग ही नजर आ रहा है। यहां शीतलहर के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण डीईओ बलरामपुर-रामानुजगंज ने मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। डीईओ ने सरकारी के अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी आदेश को प्रभावशील कर दिया है। डीईओ के आदेश के बाद आज सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दिया है। डीईओ द्वारा जारी आदेश में शिक्षक व कर्मचारियों को तय समय पर स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आदेश में यह भी लिखा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं, उनके लिए अवकाश लागू नहीं होगा और वे निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे।बता दें कि, अंबिकापुर में रात का तापमान 4.8 डिग्री पहुंच गया, जबकि पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह और शाम के समय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है। उत्तरी हिस्सों में एक-दो जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
ये है जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज का आदेश
बलरामपुर जिले में अत्याधिक कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये (10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी जिनकी प्रायोगिक परीक्षा चल रही है, को छोड़कर) जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त में 06 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को केवल छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षक एवं अन्य समस्त कर्मचारी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे।
देखें आदेश
इनको दी जानकारी
- संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय ।
- संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा संभाग।
- सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)।
- सर्व प्राचार्य / प्रधान पाठक शासकीय / अशासकीय/अनुदान प्राप्त जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज।