CG School News: हेड मास्टर को नोटिस: स्कूल में कीड़ा वाला भोजन कर रहे थे बच्चे, BEO ने हेड मास्टर को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

CG School News: जिम्मेदारों की बेपरवाही के कारण मध्यान्ह भोजन में बच्चों को कीड़ा लगा भोजन मिल रहा है। यही भोजन करने बच्चे मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान बीईओ BEO को बच्चों के भोजन में कीड़ा मिला। इस लापरवाही के लिए बीईओ ने हेड मास्टर को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।

Update: 2025-09-07 11:36 GMT

CG School News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक में पीएमश्री माध्यमिक शाला फगुरम है। बीते दिनों बीईओ ब्लाक के स्कूलों के औचक निरीक्षण में निकले। स्कूलों को निरीक्षण करते जब फगुरम पहुंचे, बच्चे भोजन कर रहे थे। बच्चों की थाली का जायजा लेने के दौरान बीईओ को बच्चों की थाली में सब्जी में कीड़े नजर आए। नाराज बीईओ ने इस लापरवाही के लिए हेड मास्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

BEO विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह बीते दिनों घरघोड़ा ब्लॉक के शासकीय पीएमश्री माध्यमिक स्कूल फगुरम के निरीक्षण में पहुंचे। तब बच्चे भोजन कर रहे थे। भोजन की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से जब बीईओ ने बच्चों की थाली देखी तो यह देखकर दंग रह गए कि बच्चे कीड़े मिले भोजन कर रहे हैं। बीईओ ने स्कूल के हेड मास्टर किशोर देवांगन को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। बीईओ ने इसके लिए टाइम लिमिट भी तय कर दिया है।

बीईओ द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, शासन द्वारा समय-समय पर साफ-सफाई और सतर्कता संबंधी दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। लेकिन हेड मास्टर की ओर से रसोइयों और स्व-सहायता समूह को आवश्यक निर्देश नहीं दिए गए। इससे यह प्रतीत होता है कि बच्चों की सेहत की परवाह किए बिना भोजन तैयार किया गया। बीईओ ने इसे कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

Tags:    

Similar News