CG-रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंडः किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद, कलेक्टर की गिरी गाज...

Update: 2024-07-09 07:16 GMT

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सस्पेंड पटवारी का नाम घनश्याम मरावी पंडरिया विकासखंड के हल्का नंबर 15 चतरी में पदस्थ थे।

पटवारी ने बंटवारा नामा और पट्टा बनाने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। रूपये लेने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।

दरअसल, ये पूरा मामला पंडरिया विकासखंड के हल्का नंबर 15 चतरी के ग्राम पुटपुटा का है। पीड़ित किसान बंटवारा नामा और पट्टा बनवाने के लिए पटवारी घनश्याम मरावी के पास पहुंचा था। पटवारी ने काम के एवज में किसान से 10 हजार रूपये की मांग की। किसान से पैसे लेते हुये पटवारी का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। नीचे देखें वीडियो...

इधर, कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय महोबे के पास शिकायत पहुंचने पर एसडीएम संदीप ठाकुर को जांच के निर्देश दिये गये। एसडीएम ने जांच में शिकायत को सहीं पाया। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने पटवारी घनश्याम मरावी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही अमरपुर के पटवारी भागवत राज को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 

छत्तीसगढ़ में 5000 पटवारियों का आंदोलन शुरू, राजस्व विभाग का काम काज ठप, मंत्री की अपील के बाद भी 32 सूत्रीय मांगों पर संघ ने किया आंदोलन

CG Patwari Strike रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 हजार से ज्यादा पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। पटवारियों द्वारा हड़ताल करने की वजह से राजस्व विभाग के सभी कामकाज ठप हो गये है। प्रदेशभर में पटवारियों ने ये आंदोलन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की अपील को ठुकराते हुये 32 सूत्रीय मांगों को लेकर नया रायपुर धरना स्थल में शुरू किया है। साथ ही अलग अलग जिलों में भी ये प्रदर्शन जारी है। पढ़ें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News