CG Recruitment Exam: अब ये परीक्षा भी हुई स्थगित, 70 पदों पर होनी थी भर्ती...

CG Recruitment Exam:

Update: 2024-09-26 07:26 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल ने 70 पदों पर होने वाली मत्स्य निरीक्षक पदों की लिखित भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है।

प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा स्थगित

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थगित कर दिया गया है।

अब इस परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे तक किया जायेगा। 

बता दें कि 23 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अब इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बता दे इसी दिन दूसरी पाली को मत्स्य निरीक्षक पदों पर भी भर्ती आयोजित की जा रही है।

इस परीक्षा से पहले व्यापम द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा को भी व्यापम के द्वारा लंबे समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। हाल ही में 15 सितंबर को व्यापम ने छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा ली।

प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा, व्यापम ने जारी की संशोधित तिथि

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती की लिखित परीक्षा अब 06 अक्टूबर 2024 को ली जाएगी। पूर्व में इस लिखित परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर को होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर 06 अक्टूबर कर दिया गया है। उक्त परीक्षा 06 अक्टूबर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक होगी।



Tags:    

Similar News