CG Raigarh Teacher News: शराब के नशे में शिक्षक ने स्कूल में मचाया हंगामा, प्राचार्य को दी धमकी, VIDEO वायरल

CG Raigarh Teacher News: रायगढ़ जिले में शासकीय व्याख्याता शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत करने के बाद दूसरे शिक्षक के क्लास में घुस कर शराब के नशे में उत्पात करने लगे।

Update: 2025-10-10 13:53 GMT

CG Raigarh Teacher News: रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक के लारीपाली गांव स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। शिक्षक शराब के नशे में गुस्से में प्राचार्य और स्टाफ से उलझते नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो स्कूल स्टाफ ने रिकॉर्ड किया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लैलूंगा ब्लॉक के लारीपाली गांव स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में पदस्थ व्याख्याता महेश राम सिदार गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे स्कूल पहुंचे। उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर में सिग्नेचर किया और स्कूल के बाहर चले गए। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे कक्षा नौवीं के पांचवें पीरियड के दौरान वे फिर स्कूल लौट आए और दूसरे शिक्षक की क्लास में घुसकर छात्रों को डांटने लगे। प्राचार्य बलराम प्रसाद नायक ने बताया कि कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन महेश राम ने किसी की नहीं माना। उसने शिक्षकों और बच्चों के सामने हंगामा जारी रखा। स्कूल स्टाफ ने काल कर डायल 112 पर इसकी जानकार दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और नशे में हंगामा कर रहे शिक्षक को थाने ले गई। प्राचार्य ने इसके बाद विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर लैलूंगा थाने में सूचना दी।

जांच के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई

लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि शिक्षक द्वारा शराब के नशे में हंगामा करने की लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। थाने में प्राचार्य की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि शिक्षक ने इससे पहले भी नशे की हालत में आकर हंगामा किया है। वायरल वीडियो में शिक्षक समझाइश देने पर नाराज हो गए और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं कि बोलने का अधिकार उन्हें भगवान और ईश्वर ने दिया है।

Tags:    

Similar News