CG Raigarh Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल

CG Raigarh Road Accident: दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई वही कोटवार समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Update: 2025-12-01 12:46 GMT

CG Raigarh Road Accident: रायगढ़। रायगढ़ जिले में दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वही कोटवार समय दो घायल हो गए। घटना आज दोपहर 3:00 बजे घटी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सोमवार की दोपहर 3:00 बजे राबो और बिलासखार के बीच घटी। यहां पर स्प्लेंडर बाइक और केटीएम बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान दोनों की आमने– सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही दो घायल हो गए। हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों का नाम बिलासखार निवासी बसंत राठिया और राबो के पास भुईकुर्री निवासी रूप लाल रौतिया हैं। जबकि घायलों में एक बानीपाथर का निवासी वही दूसरा डेहरिडीह गांव का कोटवार बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Tags:    

Similar News