CG Promotion News: इस विभाग में हुए अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी, देखें लिस्ट...
CG Promotion News: जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी किए गए हैं।

CG Promotion News: रायपुर। जनसंपर्क संचालनालय ने सहायक सूचना अधिकारियों को प्रमोशन देकर सहायक जनसंपर्क अधिकारी बनाया है। प्रमोशन आदेश के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि यदि वरिष्ठता या फिर न्यायालयीन आदेश भविष्य में पदोन्नति हेतु जारी होता है तो संबंधित अधिकारी को पद के अभाव में पदावनत कर दिया जाएगा। इसी तरह यदि किसी अधिकारी के द्वारा प्रमोशन लेने से मना किया जाता है तो वरिष्ठता में उस अधिकारी के नीचे के अधिकारी को पदोन्नत किया जाएगा।