CG Politics News: गजबे मंत्रीजीः छत्तीसगढ़ के मंत्री जिस कार्यक्रम में पहुंचे, उसका नाम भूल गए, बगल वालों से पूछे...50 साल पहले क्या हुआ था? देखिए वीडियो

CG Politics News: भारतीय जनता पार्टी ने कल 25 जून को आपातकाल के 50वें बरस पर पूरे देश में कार्यक्रम किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीनियर मंत्री कार्यक्रम का नाम ही भूल गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वे बगल में खड़े लोगों से पूछ रहे...50 साल पहले क्या लागू हुआ था। नीचे देखिए वीडियो...

Update: 2025-06-26 06:05 GMT

CG Politics News

CG Politics News: रायपुर। कल 25 जून को आपातकाल का 50वां वर्ष था। कांग्रेस के इमरजेंसी का विरोध करने के लिए बीजेपी ने दिल्ली से लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया था। मंत्रियों से लेकर सांसदों, विधायकों के लिए भी इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे।

छत्तीसगढ़ में ही इस मौके पर कई कार्यक्रम हुए। ऐसे ही एक कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल आपातकाल का नाम ही भूल गए। मीडिया को बाइट देने के दौरान बोलते समय जब उन्होंने कहा कि हमारे देश में...फिर अटक गए। कुछ सेकेंड बाद बोले...हमारे देश में....मगर दिमाग पर काफी जोर देने के बाद जब उन्हें ध्यान नहीं आ पाया तो बगल वालों से पूछा, क्या लागू किया गया था भाई...। लोगों ने कहा, आपातकाल।

इस पर मंत्री बोले, हां...आपाताकाल लागू किया गया था। मंत्री दयालदास बघेल रमन सिंह 3.0 सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। यह उनका दूसरा टर्म है। उनका आपातकाल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

देखें वीडियो

Tags:    

Similar News