CG Police Transfer News:11 निरीक्षकों का हुआ तबादला, बदले गए जिले के थानेदार

CG Police Transfer News: एसपी भावना गुप्ता ने पुलिसिंग में कसावट के लिए जिले के 11 निरीक्षकों के प्रभार में फेरबदल किया है।

Update: 2026-01-02 13:19 GMT

cg police transfer

CG Police Transfer News: बलौदाबाजार। नए साल के दूसरे दिन एसपी भावना गुप्ता ने जिले की पुलिसिंग में कसावट के लिए थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश में 11 निरीक्षकों के पदभार में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा एक उप निरीक्षक और दो एएसआई भी बदले गए हैं।

निरीक्षक रितेश मिश्रा को बलौदा बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है। धीरेंद्र दुबे को हथबंद थाना प्रभारी बनाया गया है। लखेश केंवट को सिमगा थाना प्रभारी बनाया गया है। अमित पाटले को भाटापारा शहर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं हेमंत पटेल भाटापारा ग्रामीण, शशांक सिंह सुहेला, परिवेश तिवारी पलारी, प्रमोद सिंह लवन, अजय झा कसडोल, प्रवीण मिंज को गिधौरी थाना प्रभारी बनाया गया है।



Tags:    

Similar News