CG Police Transfer News: CG में कई पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 थानों के TI बदले, SSP ने जारी की सूची

CG Police Transfer News: नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल जारी है.कोरबा पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 9 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.

Update: 2026-01-02 07:34 GMT

cg police transfer

Korba Police Transfer News: कोरबा: नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल जारी है. अलग अलग जिलों में पुलिस महकमे में तबादले किये (Chhattisgarh Police Transfer News) जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरबा पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 9 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. 

कोरबा में ने 9 पुलिसकर्मियों का तबादला

कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा तबादले और नवीन पदस्थापना को लेकर सूची कर दी गयी है. जिसके अनुसार, 4 थाना प्रभारियों (टीआई), 2 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और 3 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) का तबादला हुआ है. बालको, कुसमुंडा, करतला और हरदीबाजार के थाना प्रभारी बदले गए हैं. 

कुसमुण्डा के थाना प्रभारी युवराज तिवारी को बालको का थाना प्रभारी बनाया गया है.

हरदीबाजार के थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे को कुसमुंडा का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.

लेमरू के थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह को करतला थाना प्रभारी बनाया गया है.

इसी तरह सि०ला०रामपुर के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार डडसेना को हरदीबाजार थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

उपनिरीक्षक नवीन पटेल जो मानिकपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर को प्रभारी पुसके मानिकपुर की जिम्मेदारी मिली है. 

सउनि कुवर साय पैकरा को लेमरू थाना की जिम्मेदारी मिली है. 

सउनि अश्वनी निरंकारी को थाना करतला की जिम्मेदारी मिली है.

सउनि नरेन्द्र कुमार को थाना बांगो की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कोरबा पुलिस तबादला सूची- Korba Police Transfer List




 




Tags:    

Similar News