CG Police Transfer News: आधी रात छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, राजधानी के 5 थाना प्रभारी समेत 9 निरीक्षकों का तबादला, देखिये लिस्ट

CG Police Transfer News:

Update: 2025-12-10 03:16 GMT

CG Police Transfer News: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार देर फेरबदल हुआ है. राजधानी रायपुर में SSP ने 9 निरीक्षकों के तबादले किये (Raipur Police Transfer) गए हैं. कई थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं. 

CG Police Transfer - 9 निरीक्षकों का तबादला

निरीक्षकों के तबले और नवीन पदस्थापना को लेकर कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसके अनुसार, खमतराई, आरंग, तेलीबांधा, खम्हारडीह और राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी बदले गए हैं. 

परेश पांडेय को क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया है. उन्हें खम्हारडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है. बताया जा रहा है ब्रांच की मिल रही शिकायतों के चलते उन्हें हटाया गया है.

खमतराई के थाना प्रभारी सचिन सिंह को क्राइम ब्रांच प्रभारी बनाया गया है. 

आरंग के थाना प्रभारी राजेश सिंह को खमतराई के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है.

इसी तरह तेलीबांधा के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेंद्र कुमार मिश्रा को राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह को नरेंद्र कुमार मिश्रा की जगह तेलीबांधा के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है. 

हरीश कुमार साहू को आरंग का थाना प्रभारी बनाया गया है. 

ढालूदास मानिकपुरी को र.आ. केन्द्र से यातायात पदस्थ किया गया है. 

प्रमोद कुमार सिंह को यातायात र.आ. केन्द्र में पदस्थ किया गया है.

 खम्हारडीह के थाना प्रभारी वासुदेव परगनिहा को र.आ. केन्द्र में पदस्थ किया गया है.

 

Tags:    

Similar News