CG Police News: त्योहारी सीजन में दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की सख्ती! नियम तोड़ने वाले 305 वाहन चालकों पर की कार्रवाई, 97 हजार वसूला चालान

CG Police News:

Update: 2025-10-13 11:46 GMT

CG Police News: दुर्ग: त्योहारी सीजन के चलते हर जगह भीड़ भाड़ हो रही है. सड़कें जाम हो रही है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ की दुर्ग यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने रविवार को 305 वाहन चालक पर कार्रवाई की और उनसे वसूले 97 हजार वसूले.

जानकारी के मुताबिक़, दीपावली पर्व के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “ऑपरेशन सुरक्षा” के अंतर्गत विशेष दल गठित किए गए हैं, जो रात्रिकालीन समय में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले चालकों की निगरानी एवं जांच कर रहे हैं। इस दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कठोर चालानी कार्यवाही की जा रही है तथा ऐसे वाहनों को जप्त कर न्यायालय भेजा जा रहा है. इसी के तहत  11 और 12 अक्टूबर को कार्रवाई की गयी.

11 अक्टूबर को यातायात पुलिस दुर्ग ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर बनाए गए ओवरब्रिजों के नीचे अनियमित रूप से पार्क की जा रही वाहनों को हटाने हेतु कार्यवाही की गई साथ ही वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा सड़क किनारे कपड़े अथवा अन्य दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी अपने दुकानों को सड़क से हटाने हेतु निर्देशित किया गया. 

वहीँ, 12 अक्टूबर को सुपेला संडे बाजार के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. बाजार क्षेत्र में यातायात बाधित न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई. इस दौरान अव्यवस्थित रूप से खड़ी की जा रही वाहनों पर ई-चालानी कार्यवाही की गई. कूल 305 वाहन चालकों पर चालानी की कार्रवाई की गयी. जिनसे 97 हजार वसूले गए. इनमे बिना हेलमेट वाहन चलाने , ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, नो पार्किंग पर, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने, ट्रिपल सवारी केस शामिल थे. 

दुर्ग यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें एवं सड़क सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें. 


Tags:    

Similar News