CG News: फैमिली कोर्ट में दो हेड कांस्टेबल आपस में भिड़े: नाराज जज ने कहा आउट, बाहर निकलते ही किया ये काम..

CG News: तलाक के मामले में फैमिली कोर्ट पहुंचे दो हेड कांस्टेबल आपस में ही भिड़ गए। काेर्ट की कार्रवाई के दौरान दो जिम्मेदार पुलिस वालों के इस हरकत से नाराज जज ने दोनों को बाहर जाने का आदेश दिया। कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही दोनों आपस में ऐसे भिड़े कि मारपीट के बाद ही माने।

Update: 2025-09-13 07:16 GMT

CG News: बिलासपुर। तलाक के एक मामले में फैमिली कोर्ट पहुंचे दो हेड कांस्टेबल आपस में एक दूसरे से ही भिड़ गए। जिस वक्त दोनों के बीच तेज बहस और कहासुनी हो रही थी, कोर्ट की कार्रवाई भी चल रही थी। इससे जज नाराज हो गए। अदालती कार्रवाई में व्यवधान से नाराज जज ने दोनों हेड कांस्टेबल को कोर्ट रूम से बाहर करने का आदेश दिया। जज के आदेश के बाद मौजूद स्टाफ ने दोनों प्रधान आरक्षक को कोर्ट रूम से बाहर कर दिया।

कोर्ट रूम से बाहर जाते समय भी दोनों के बीत तेज आवाज में बहस हो रही थी। बाहर निकलते ही आपस में भिड़ गए। मारपीट भी हो गई। बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। आपस में उलझने और मारपीट के बाद सिविल लाइन थाना पहुंचकर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हेड कांस्टेबल अरुण कमलवंशी शुक्रवार को तलाक के एक प्रकरण में फैमिली कोर्ट गया था। कोर्ट पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि एक मामले में हेड कांस्टेबल संजय जोशी ने उसे पक्षकार बनाया है। इस बीच संजय जोशी ओर अरुण के बीच संजय के मेडिकल सर्टिफिकेट को लेकर विवाद शुरु हो गया। अरुण से संजय के मेडिकल सर्टिफिकेट को लेकर जज के सामने ही विवाद खड़ा कर दिया। नाराज जज ने दोनों को कोर्ट से बाहर करने का निर्देश दिया। स्टाफ ने दोनों हेड कांस्टेबल को कोर्ट रूम से बाहर कर दिया। कोर्ट रूम से बाहर निकलने के बाद गुस्से से तमतमाए दोनों ने एक दूसरे का कालर पकड़ लिया। इतने से गुस्सा शांत नहीं हुआ, फिर आपस में मारपीट करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाना लेकर गई। सिविल लाइन थाने में दाेनों हेड कांस्टेबल ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

फैमिली कोर्ट में दूसरी घटना

फैमिली कोर्ट में यह दूसरी घटना है, जब कोर्ट की कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति खड़ी हुई। इसके पहले महिला वकील की अपने ही मुवक्किल से किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि पूरा मामला ही सार्वजनिक हो गया था। वकील और मुवक्किल के विवाद ने ऐसा रूप लिया था कि कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई थी। विवाद का वीडिया तब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल भी हुआ था।

Tags:    

Similar News