CG News Today: पावर प्लांट में आत्महत्या! महिला मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, वजह बनी पहेली!

CG News Today: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एनटीपीसी पावर प्लांट से आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहाँ कार्यरत एक महिला ने पावर प्लांट के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. महिला ने आत्महत्या क्यों की है यह एक पहेली बनी हुई है.

Update: 2025-07-18 07:02 GMT

CG News Today

CG News Today: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एनटीपीसी पावर प्लांट से आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहाँ कार्यरत एक महिला ने पावर प्लांट के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. महिला ने आत्महत्या क्यों की है यह एक पहेली बनी हुई है.

पावर प्लांट में महिला ने लगाई फांसी 

जानकारी के मुताबिक़, पूरी घटना एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट की है. मृतिका की पहचान 54 वर्षीय रामेश्वरी साहू के रूप में हुई है. रामेश्वरी साहू डुंडेरा की रहने वाली थी. जो एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट में पिछले 15 साल मजदूरी का काम कर रही थी. महिला मजदुर ने प्लांट परिसर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे प्लांट में हड़कंप मच गया.

आत्महत्या की वजह अज्ञात

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है. महिला के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. महिला ने आत्महत्या क्यों की है इसका कारण अबतक सामने नहीं आ पाया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

जाँच में जुटी पुलिस 

मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि "एनएसपीसीएल प्लांट में कार्यरत महिला मजदूर रामेश्वरी साहू उम्र 54 वर्ष डुंडेरा निवासी ने प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर जान देदी. केस दर्ज जांच की का रही हो. 

Tags:    

Similar News