CG News: ताला तोड़ने वाला गिरोह गिरफ्तार, एयर पिस्टल, चाकू और 7 लाख का माल बरामद

CG News: ताला लगे मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एयर पिस्टल, चाकू,ताला तोड़ने के औजार के साथ चोरी किए गए गहने भी बरामद किए गए है। गिरोह को पकड़ने वाले पुलिस टीम के लिए एसपी ने इनाम की घोषणा की है।

Update: 2025-08-15 07:56 GMT

CG News

CG News: जांजगीर। ताला लगे मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर जांजगीर पुलिस की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन तोला से अधिक सोना, डेढ़ किलो चांदी के जेवर, नगदी, मोबाइल एसेसरीज, दो बाइक, एयर पिस्टल, चाकू और ताला तोड़ने के औजार समेत करीब सात लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामला जांजगीर थाना, बलौदा थाना,नैला चौकी क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर गिरोह थाना जांजगीर, बलौदा और नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम उदयबंद, बिरगहनी, खोखसा, औराईखुर्द और करमंदा में सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी रात में मकानों के ताले तोड़कर सोना-चांदी के जेवर, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले जाते थे। चोरी के मामलों को सुलझाकर चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर एएसपी उमेश कुमार कश्यप ने साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, जांजगीर थाना प्रभारी मणिकांत पांडे, बलौदा थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव और नैला चौकी प्रभारी विनोद जाटवर की टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम जर्वे में दबिश दी। वहां से महावीर कश्यप और दुर्गेश नेताम को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में अपने तीन अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरण्डम पर चोरी का माल बरामद हुआ।

चोर गिरोह से जब्त समान-

बरामद संपत्ति में 46,000 रुपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, हार, लाकेट, टॉप्स, फूल्ली, कढुवा, मांगमोती, चांदी का करधन, पायल, बाजूबंद, अंगूठी, कंगन, सिक्के, चूड़ी, घुंघरू, ताबीज, इंडक्शन, मोबाइल चार्जर, नेकबैंड, ईयरफोन, वाईफाई स्पीकर, फोन कवर, यूएसबी केबल, एचएमटी घड़ी, विभिन्न मूल्यवर्ग के 215 सिक्के, दो मोटरसाइकिल, लोहे का रॉड, चाकू और एयर पिस्टल शामिल हैं। साथ ही आरोपियों के 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

टीम में ये रहे शामिल-

चोरी के मामले को सुलझाने वाली टीम में नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर, अकलतरा एसडीओपी प्रदीप सोरी, साइबर सेल टीम के विवेक कुमार सिंह, विवेक सिंह, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा, शाहबाज अहमद, माखन साहू और श्रीकांत सिंह शामिल रहे। एसपी ने टीम की सराहना करते हुए इनाम देने की घोषणा की है।

इनकी हुई गिरफ्तारी-

दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू(28) निवासी ग्राम जांजगीर गोड़तल्ला तालाब भगत चौक

रामकुमार कश्यप उर्फ मोना(26) निवासी जर्वे (च) थाना जांजगीर

महावीर कश्यप उर्फ खोदू(24) निवासी जर्वे (च) थाना जांजगीर

आनंद उर्फ प्रभात कश्यपद्ध(20)निवासी जर्वे (च) थाना जांजगीर

मंगल पांडे पिता कृष्णकुमार पांडे(40) निवासी जर्वे (च) थाना जांजगीर

Tags:    

Similar News