CG News: स्वामी आत्मानंद स्कूल की व्याख्याता ने छात्रों से करवाई घर की सफाई, DEO ने थमाया नोटिस
CG News: स्वामी आत्मानंद स्कूल की महिला व्याख्याता ने स्कूल के छात्रों से अपने घर की साफ सफाई के साथ ही पेड़– पौधों की छंटनी करवाई। वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने महिला व्याख्याता को नोटिस जारी किया गया है।
CG News
CG News: जीपीएम। गौरेला–पेंड्रा– मरवाही जिले में शिक्षिका के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों से घर की साफ सफाई करवाने का मामला सामने आया है स्कूल के छात्रों से घर की साफ सफाई करवाने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल की व्याख्याता को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
पूरा मामला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के पेंड्रा ब्लॉक से जुड़ा है। यहां स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में संध्या चौहान व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के अनुसार उन्होंने अपने निजी निवास में स्कूल के अध्यनरत छात्रों से साफ–सफाई करवाई और पेड़ पौधों के छटनी का कार्य करवाया। शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश पूर्व में ही जारी किया गया है कि छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करवाया जाएगा। शिक्षिका के द्वारा निजी निवास में छात्रों से सफाई करवाने के कृत्य को शिक्षकीय गरिमा के विपरीत एवं उच्च कार्यालय के आदेशों की अवहेलना तथा अनुशासनहीनता को प्रकट करने वाला विभाग ने माना।
उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत मानते हुए डीईओ ने नोटिस जारी कर स्वयं के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देश जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को प्रतिवेदन प्रेषित करने की चेतावनी भी जारी की गई