CG News: सब इंजीनियर का बेटा डैम में नहाते समय डूबा, पुलिस और नगर सेना की टीम खोजबीन में जुटी
CG News: डैम में नहाने उतरा सब इंजीनियर का बेटा गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है।
CG News:रायगढ़। जिला मुख्यालय रायगढ़ में रविवार देर रात पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर डी.के. प्रधान का 24 वर्षीय बेटा सुशांत प्रधान अचानक केलो डेम में नहाते समय लापता हो गया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है।
देर रात करीब 2 बजे सुशांत प्रधान पिता डीके प्रधान निवासी छोटे अतरमुडा अपने दोस्तों पुरेन्द्र सिंह और अविनाश सारथी के साथ कार से केलो डेम के पीछे की तरफ पहुंचा था। इसी दौरान वह डेम में नहाने के लिए पानी में उतर गया और गहराई में डूब गया।
काफी देर तक नहीं लौटने पर उसके दोस्तों ने खोजबीन की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद दोस्तों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल टीम सहित मौके पर पहुंचे और तुरंत खोज अभियान शुरू किया गया। नगर सेना की टीम भी तलाशी में जुटी हुई है। फिलहाल, सुशांत के दोनों दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि घटना की विस्तृत जानकारी मिल सके।