CG News: एसएसपी रजनेश सिंह का युवाओं से मार्मिक अपील, जीवन बहुत अमूल्य है, इसका ख्याल रखें और मिसाल पेश करें

CG News: प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। बिलासपुर जिले में पुलिस शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरुक कर रही है, इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह का एक मार्मिक अपील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

Update: 2026-01-12 08:03 GMT

CG News: बिलासपुर। प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। बिलासपुर जिले में पुलिस शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरुक कर रही है और यातायात व्यवस्था को लेकर बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील भी कर रही है। पुलिस की नजर युवाओं पर सबसे ज्यादा है। पुलिस का मानना है कि युवा देश के भविष्य हैं। ये सुरक्षित रहेंगे तो समाज व राष्ट्र सुरक्षित हाथों में रहेगा। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह का एक मार्मिक अपील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ना केवल वायरल हो रहा है,साथ ही युवा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दोस्तों,मित्रों व परिजनों को पोस्ट कर रहे हैं। एसएसपी के इस मार्मिक अपील वाले वीडियो को जमकर लाइक मिल रहा है।

सड़क सुरक्षा के साथ ही युवाओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं। वे युवाओं से अपील कर रहे हैं कि उनका जीवन केवल उनका नहीं है, परिवार समाज और इससे बढ़कर राष्ट्र का है। वे युवाओं से संवाद करते सुनाई दे रहे हैं कि याद रखें आपका जीवन सिर्फ आपका नहीं है, बल्कि आपके परिवार है, आपके समाज का है। सबके सपने हैं। इन सबको जब याद करके घर से बाहर निकलेंगे तो दोस्तों को भी सुरक्षित चलने के लिए बताएंगे। जीवन बहुत अमूल्य है। इसका ख्याल रखें और एक मिसाल पेश करें।

अपराधों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम के दौरान हो या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर या लोगों के बीच हम मिलते रहते हैं। आपसी चर्चा के दौरान ही कई अपराधों में अपेक्षित परिणाम निकले हैं और मिल भी रहे हैं। वे इस बात पर फोकस करते नजर आते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में जिस तरह युवाओं की असमय मौत हो रही है, इसे लेकर वे असहज नजर आए। वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि विशेषकर दुर्घटनाओं को लेकर युवाओं को कहना चाहूंगा। एक दिन पहले एक बच्चे की राइडिंग में मौत हुई है। दो दिन पहले सरकंडा नूतन चौक में भी घटना घटी। शराब पीकर वाहन चलाते हुए यूटर्न मारते हुए कार दुर्घटनागस्त हुई दो युवकों की मौत हो गई।

आपके सपने,आपकी उर्जा हम सबके लिए महत्वपूर्ण हैं

एसएसपी भावुक होते हुए युवओं से बोलते हैं कि आप सभी देश का भविष्य हैं। आपकी उर्जा,आपके सपने और आपका पोंटिशियल हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। ऐसी घटना लगातार विभिन्न शहरों में भी हो रही है। वाहन चलाते वक्त बहुत ज्यादा लापरवाही देखी जा रही है, इससे हम कैसे बच सकते हैं। हम सबको गंभीरता के साथ सोचना है। ये केवल आंकड़े नहीं है जिसमें युवाओं की मौत हो रही है। इस तरह की घटनाओं से एक परिवार का, समाज का,देश और राष्ट्र का सपना टूट रहा है।

एसएसपी की युवाओं से मार्मिक अपील

एसएसपी रजनेश सिंह बोलते सुनाई दे रहे हैं, वे कहते हैं, एक जिम्मेदार नागरिक, जागरुक युवा के रुप में अपील करता हूं स्पीड ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग बिलकुल ना करें। यह सब कुछ क्षणों का रोमांच है जो जीवनभर के लिए दुख ही देता है। वे युवाओं से कहते हैं कि जब भी आप बाइक चला रहे हैं तो हेलमेट जरुर पहनें। हेलमेट सुरक्षित साधन है। इसका उपयोग जरुर करें चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट लगाएं।

देखें वीडियो 



शराब पीकर वाहन चलाना गैर इरादतन हत्या का मामला

एसएसपी कहते हैं कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं। शराब अथवा किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन ना चलाए। ऐसा करना ना केवल अपराध है वरन गैर इरादतन हत्या का मामला भी बनता है। वे कहते हैं,याद रखें आपका जीवन सिर्फ आपका नहीं है बल्कि आपके परिवार है, समाज का है। सबके सपने हैं, इन सबको जब याद करके घर से बाहर निकलेंगे तो दोस्तों को बताएंगे, जीवन बहुत अमूल्य है, इसका ख्याल रखें ओर एक मिसाल पेश करें। हमारा शहर दुर्घटना रहित शहर बनें। मौजूदा दौर में यातायात दुर्घटनाओं मेें बहुत कमी आई है। आप सबके सहयोग से पुलिस अपने अभियान में निश्चिततौर पर सफल होगी। आइए हम सब संकल्प लें, प्रण करें कि यातायात के नियमों का पालन करेंगे। स्पीड ड्राइविंग व स्टंट ड्राइविंग नहीं करेंगे। शराब व नशा कर वाहन नहीं चलाएंगे।

Tags:    

Similar News