CG News: शराब पीने से किया मना तो ढाबा संचालक की कर दी पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की करतूत, देखें वीडियो
CG News: ढाबा में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने ढाबा में तोड़फोड़ करते हुए ढाबा संचालक की पिटाई कर दी। पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
CG News
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के एक ढाबे में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने ढाबा संचालक की पिटाई कर दी। ढाबा में पथराव भी किया। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर रोड में गुरु नानक ढाबा है। 17 अगस्त को अंकित तिवारी और छोटू कश्यप खाना खाने गए थे। उन्होंने खाने का आर्डर किया और कहा कि हम खाना खाने के साथ यहां बैठकर शराब पियेंगे। ढाबा संचालक कुशल माखीजा ने उन्हें समझाया कि यह एक फैमिली रेस्टोरेंट है और यहां परिवार के साथ लोग आते हैं, यहां शराब पीने की अनुमति नहीं दी जा सकती। जिस पर अंकित तिवारी और उसका दोस्त वहां से वापस चले गए।
18 अगस्त को रात 10 बजे जब ढाबा संचालक कुशल ढाबे के काउंटर के पास सोफे पर बैठे थे तो अंकित तिवारी, छोटू कश्यप अपने 10 से 15 साथियों को लेकर ढाबा पहुंचे और ढाबा में घुसकर ढाबा संचालक कुशल माखीजा से एक दिन पहले शराब पीने की अनुमति नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज करने लगे। साथ ही यह कहने लगे कि कल तुमने हमें अपने ढाबे में बैठ कर शराब पीने नहीं दिया तो अब हमें बाहर शराब पीने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
ढाबा संचालक द्वारा इसका विरोध करने पर अंकित तिवारी, छोटू कश्यप एवं उसके अन्य साथियों ने गाली गलौज करते हुए ढाबा संचालक से मारपीट की। इसके अलावा बदमाशों ने ढाबा में पथराव कर तोड़फोड़ भी की। पूरी घटना ढाबा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। ढाबा संचालक ने सीसीटीवी फुटेज के साथ चकरभाठा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जानकारी एसएसपी रजनेश सिंह को लगी। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्देश चकरभाठा थाने को दिया। एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जगह में किसी भी तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।