CG News: शराब दुकान में डकैती, कैश से भरी तिजोरी और जाम छलकाने शराब की बोतलें भी ले गए साथ

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम केरा की शराब दुकान में डकैतों ने धावा बोलकर सुरक्षा में तैनात दो गार्ड को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। दुकान का ताला खोलकर कैश से भरी तिजौरी साथ ले गए। जाते-जाते आपस में जाम छलकाने शराब की बोतलें भी ले गए।

Update: 2025-01-07 11:04 GMT

CG News: जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केरा शराब दुकान में डकैती हुई है। कार में सवार होकर पांच से सात लोग पहुंचे और शराब दुकान के दो गार्ड के हाथ पैर बांधकर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद गेट का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे लॉकर को उखाड़कर अपने साथ ले गए। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी की टीम मौके पर पहुंची और घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।

ग्राम पंचायत केरा में देसी व अंग्रेजी शराब दुकान संचालित की जा रही है। रविवार की रात 10 बजे सुपरवाइजर कमलेश साहू दिन भर हुई बिक्री की रकम एक लाख 61 हजार रुपए दुकान के अंदर तिजोरी में रखी। फिर गेट में ताला लगाकर घर चला गया। इस बीच दुकान में गार्ड गुलशन बंजारे और संतकुमार साहू ड्यूटी पर थे। रात लगभग 2:10 मिनट में अचानक दुकान की बिजली बंद हो गई।

तकरीबन आधे घंटे के बाद एक कार में पंच से सात लोग पहुंचे और अंधेरा का फायदा उठाते हुए पहले तो उन्होंने दोनों गार्ड को पकड़ा और हाथ पैर बांधकर उनके साथ मारपीट की। फिर गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के अंदर रखे तिजारी को ही उखाड़कर भाग गए। वारदात के बाद दोनों गार्ड ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी, मामले की गंभीरता को देखते डॉयल 112 की टीम ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, इधर शराब दुकान में डकैती की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर संदेहियों से पूछताछ की कर रही है।

0 तिजोरी के साथ शराब की बाेतलें भी ले गए डकैत

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त एके सिदार ने बताया कि वारदात के समय पांच से सात लोग आए थे। उन्होंने पहले गार्ड से गेट की चाबी मांगी, नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की। वारदात के दौरान डकैतों ने दीवार में लगे लाकर को उखाड़कर ले गए। वारदात के बाद सामान का मिलान किया गया। इसमें लगभग 15 हजार रुपये की शराब और रविवार को हुई बिक्री की रकम लगभग एक लाख 61 हजार रुपए तिजोरी समेत लेकर भागे हैं।

0 थानेदार ने कहा, केरा की शराब दुकान में हुई डकैती

नवागढ़ के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि केरा स्थित शराब दुकान में रविवार सोमवार की रात डकैती की वारदात हुई है। वारदात के दौरान आरोपी दुकान के अंदर रखी तिजोरी को साथ ले गए। इसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये थे। आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Tags:    

Similar News