CG News: सड़क हादसा: CG के पुलिस अधिकारी की राजस्थान में मौत, सड़क हादसे में गंवाई जान
CG News: छत्तीसगढ़ के थाना प्रभारी की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत हो गई। वे अवकाश लेकर अपने साथियों के निजी भ्रमण पर गए थे। इस दौरान भरतपुर में एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक से कुचल कर उन्होंने अपनी जान गंवा दी।
CG News: मुंगेली। छत्तीसगढ़ के थाना प्रभारी की राजस्थान में मौत हो गई। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ नंदलाल पैकरा का राजस्थान दौरे के दौरान सड़क हादसे में निधन हो गया। नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ निजी भ्रमण पर राजस्थान गए हुए थे,इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जरहागांव थाने में सब इंस्पेक्टर नंदलाल पैकरा पदस्थ थे। वे 13 जनवरी से पांच दिवसीय अवकाश लेकर राजस्थान–दिल्ली की यात्रा में गए हुए थें। नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ निजी भ्रमण पर गए हुए थे। इस दौरान भरतपुर में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए और अपनी जान गंवा बैठे।
मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल पैकरा और उनके साथी कार में घूम रहे थे। इस दौरान भरतपुर में उन्होंने सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में गाड़ी रुकवाई। वहां नंदलाल पैकरा ने गाड़ी से उतर ढाबे में खाना पैक करवाया। खाना पैक करवा जब वह ढाबे से बाहर निकले तो उन्हें एक कुत्ता दौड़ाने लगा। कुत्ते से बचने के लिए वो सड़क पर आ गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उनके साथी उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा निजी यात्रा में थे,इस दौरान उन्होंने अपनी जान गंवा दी। हादसे की सूचना मिलते ही मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने भरतपुर पुलिस से संपर्क किया और तत्काल जरूरी मदद उपलब्ध करवाने को कहा। मुंगेली पुलिस लगातार भरतपुर पुलिस के संपर्क में हैं। वर्तमान में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है फिर शव को मुंगेली लाया जाएगा।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना एक कर्तव्यनिष्ठ और ईनामदार साथी खो दिया। पैकरा अपने सरल स्वाभाव और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। उनके साथी उनके निधन को पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बता रहे हैं।
41 वर्षीय नंदलाल पैकरा ने पुलिस आरक्षक के पद से पुलिस विभाग में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती परीक्षा में भाग लिया और आरक्षक की नौकरी के साथ कठिन परिश्रम करते हुए चयनित होकर सब इंस्पेक्टर बन गए। मिली जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
कुछ दिनों पहले ही था जन्मदिन
उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा के पिता का नाम साहेब लाल है। वे बिलासपुर जिले के आदिवासी कोटा ब्लॉक के ग्राम बानाबेल के रहने वाले थे। वे कंवर आदिवासी समाज से आते हैं। उनका जन्म 12 जनवरी 1985 को हुआ था। 1 सप्ताह पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था, जिसके अगले दिन अवकाश के लिए रवाना हो गए थे। 17 अगस्त 2013 को उन्होंने सब इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन किया था। 15 मार्च 2015 तक चन्द्रखुरी पुलिस अकादमी में उन्होंने ट्रेनिंग कंप्लीट की थी। फिर जून 16 तक रायगढ़ में पदस्थ रहे थे। जून 16 से चार सालों तक फरवरी 20 तक नक्सल प्रभावित बीजापुर में पदस्थ रहें। फिर फरवरी 20 से अगस्त 23 तक फिर से रायगढ़ में पदस्थ रहे। अगस्त 23 से वे मुंगेली जिले में पदस्थ हुए। उन्हें उनके सेवाकाल में कुल 47 इनाम मिले थे।