CG News: साइंस कॉलेज मैदान में भव्य स्वदेशी मेला: विविध प्रतियोगिताएं और देशभर की संस्कृति होगी आकर्षण, मंत्री-विधायक और महापौर होंगे शामिल

Swadeshi Mela Ka Ayojan: रायपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र, रायपुर द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला का भव्य उद्घाटन समारोह 18 दिसंबर, बुधवार को संध्या 7:00 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

Update: 2025-12-18 04:04 GMT

Swadeshi Mela Ka Ayojan: रायपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र, रायपुर द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला का भव्य उद्घाटन समारोह 18 दिसंबर, बुधवार को संध्या 7:00 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश अग्रवाल  (पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन), राजेश मूणत  (विधायक, पश्चिम रायपुर) तथा  मीनल चौबे (महापौर, रायपुर) उपस्थित रहेंगे।

मेले के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि स्वदेशी मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य और आकर्षक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। मेले में 350 से अधिक स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ सुई से लेकर बड़े मशीनरी उपकरणों तक की वस्तुएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार

मेले में प्रतिदिन मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, समूह नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें हजारों प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया जाएगा।

देशभर की संस्कृति और स्वाद का संगम

स्वदेशी मेले में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, आंध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों की लोक संस्कृति, पारंपरिक नृत्य एवं खान-पान के विशेष स्टॉल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। प्रतिदिन मंच पर रंगारंग लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।

विशेषज्ञों की संगोष्ठियाँ भी होंगी आयोजित

मेले के दौरान समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञों की संगोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Tags:    

Similar News