CG News: साइंस कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला आयोजित, आज भारतीय सुन्दरता, धरोहर, संस्कृति विषय पर होगी संगोष्ठी
Science College Maidan Me Swadeshi Mela: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले की शुरुआत रविवार को भारत / 2047 विषय से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय डाॅ. पीयूष कांत पांडे (कुलपति-एमिटी विष्वविद्यालय) थे। उन्होनें कहा कि स्वदेशी और आज के परिप्रेक्ष्य में विकसित भारत बनाए।
Science College Maidan Me Swadeshi Mela: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले की शुरुआत रविवार को भारत / 2047 विषय से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय डाॅ. पीयूष कांत पांडे (कुलपति-एमिटी विष्वविद्यालय) थे। उन्होनें कहा कि स्वदेशी और आज के परिप्रेक्ष्य में विकसित भारत बनाए। मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. मनकामना मिश्रा (प्रीसिंपल इंजीनियर- सिस्को सिस्टम) शामिल हुए। उन्होनें कहा स्वदेशी से ही स्वावलंबन होगा एवं 2047 के पूर्व ही भारत विष्वगुरू बन जाएगा। सुमन ने भारत /2047 की जानकारी, प्रस्तावना में दी ।
संगोष्ठी में डॉ इला गुप्ता, अध्यक्ष, महिला विंग, चैंबर ऑफ कॉमर्स, नम्रता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स , मनीषा सिंह, स्वदेशी मेला की सह संयोजिका उपस्थित रहे। दिग्विजय भाकरे के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंस्टिट्यूट इंडस्ट्रीज एवं समानित व्यापारी तथा महिला चेम्बर से अध्यक्ष डॉ इला गुप्ता, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल और स्वदेशी जागरण मंच से दिग्विजय भाकरे, सुमन मुथा, मावजी भाई पटेल, शंकर त्रिपाठी, चिराग यादव, स्वतंत्र कुमार शर्मा, सुनीता जैन, पूर्णिमा शुक्ला दुर्गा कॉलेज प्रिंसिपल इत्यादि उपस्थित रहे।
मेला परिषद में दोपहर में रंग भरो प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता, शिशु वेशभूषा प्रतियोगिता, संपन्न हुई रंग भरो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या 90 थी। रंग भरो प्रतियोगिता दो वर्गों में वर्ग अ नर्सरी से कक्षा 1 तक एवं वर्ग- ब- कक्षा 2 से 4 तक। रंगभरो में वन प्रकृति, प्राकृतिक लैंडस्कैप व वन्य जीव विषय में आयोजित की गई।
रंग भरो प्रतियोगिता प्रभारी - सुचित्रा बर्धन, सहप्रभारी अर्चना भाकरे, सुषमा झा, सतीश जिल्हारे, शिल्पी सोनवानी प्रधान, अद्वैत भाकरे, रितू साहू, ललिता वर्मा, भारती राठौर, हेमलता सिंह, खुशबू शर्मा। रंगभरो के विजेता - अनुषा ठाकुर, यषस्वी कसार, आदया अन्वेषा, पार्थ साहा, चैतन्य श्री सिंह, सृष्टि ठाकुर रहें।
चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में वर्ग अ-नया भारत स्वदेशी भारत एवं वर्ग- ब- वंदेमातरम्-स्वर्णिम भारत चित्रकला में बच्चों ने राष्ट्र भावना को प्रदर्षित करते हुए वन्देमातरम्/स्वर्णिम भारत/स्वदेषी भारत व नया भारत को अपने अंर्तमन के रंगो से क्षितिज करते हुए जीवंत अनुभव कराया।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता- स्वास्तिका राय, टिकेन्द्र कुमार जायसवाल, कुमकुम दीप, जीविका वर्मा, सिद्धि वर्मा, स्वर्णिका सेन गुप्ता रहें। चित्रकला प्रभारी- निधि झा, उमा शुक्ला, शकुन्तला श्रीवास, संध्या बडोले, ज्योति सिंह ठाकुर, हेमलता महाजन, सहप्रभारी - भोजराज धनगर, अरविंद यदु, धनेश्वरी बंछोर, मेरी फ्रांसिस, बिन्नी तिवारी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के निणार्यकगण निधि जैन, मनहरण देवांगन, अरविंद यदु थे।
शिशु वेशभूषा प्रतियोगिता दो वर्गों में वर्ग अ-1 से वर्ष तक वर्ग- ब-4 से 8 वर्ष के आयु वर्ग में आयोजित हुआ। प्रतिभागीयों की संख्या 55 थी। इस प्रतियोगिता के निणार्यकगण इवा गिरीष पांडे, प्रगति दुबे, षीला षर्मा थे। इस प्रतियोगिता के विजेता - मौर्या जोषी , षिवषंकर, रिषान देवांगन,(भारत) अदिति षर्मा (छत्तीसगढ़ महतारी), वान्या कष्यप (राधा), अभिज्ञा षुक्ला (झांसी की रानी), आदया अन्वेषा(अखबार), स्तुति यादव (छत्तीसगढ़ी महतारी) अयांष सतपथी (सिपाही), विहान ठाकुर (पायलट)। शिशु वेशभूषा प्रतियोगिता प्रभारी- प्रभारी - रेखा शर्मा, अन्नपूर्णा शर्मा, गौरी राव, स्वाति शर्मा, आराधना झा, सहप्रभारी - सुनिता पाठक, कमल रंधावा, सुगंधा जैन, पूजा मोहिते।
संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वदेषी उत्पादों के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के उद्देष्य से “स्वदेषी का दीप“ नामक नाटक की प्रस्तुति की गई। जिसे दर्षको के द्वारा अत्यधिक सराहा गया। इस नाटक की लेखिका और निर्देषिका सुजाता षुक्ला थी। समाजिक समागम के अंतगर्त उड़िया समाज के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर उड़िया समाज के जुगल किषोर प्रधान, प्रीतिदास मिश्रा, डाॅ. भवानी प्रधान को सक्रिय समाज सेवक के रूप में सम्मानित किया गया। मंचीय कार्यक्रम में पी.सी. लाल यादव दूध मोगरा दिया।
मेला संयोजक केदारनाथ, सहसंयोजक जसप्रीत सिंह सलूजा, स्वागत समिति अध्यक्ष आनंद सिंघानिया, स्वागत समिति सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच जगदीश पटेल, प्रांत मेला प्रमुख अमर बंसल, महिला मेला प्रमुख आरती दुबे, सह महिला प्रमुख सीमा शर्मा सहित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आज 22 दिसंबर को भारतीय सुन्दरता, धरोहर, संस्कृति विषय पर संगोष्ठी होगी। पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। समाजिक समागम में पंजाबी समाज शाम 5 बजे। शाम को एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी। आज के प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अरुण साव, अध्यक्षता गजेंद्र यादव करेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन ने दी।