CG News: नवप्रवेशित छात्रों ने बिखेरा प्रतिभा का जादू, पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी की धूम
CG News: रायपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें महाविद्यालय परिवार से जोड़ने के उद्देश्य से पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय के प्रांगण में उत्साहपूर्ण वातावरण में आरंभ हुआ।
CG News: रायपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें महाविद्यालय परिवार से जोड़ने के उद्देश्य से पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय के प्रांगण में उत्साहपूर्ण वातावरण में आरंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता शर्मा ने की। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि –नवप्रवेशित विद्यार्थी महाविद्यालय परिवार का अहम हिस्सा हैं। इन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करके हम इन्हें एक सफल भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। फ्रेशर्स पार्टी नए और पुराने विद्यार्थियों के बीच सामंजस्य और मित्रता का अद्भुत अवसर है।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ-
फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, ड्रामा, फैशन शो और डांस परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। मंच संचालन वरिष्ठ विद्यार्थियों ने किया। सभी ने नए साथियों का जोश और उत्साह देखकर खूब तालियां बजाईं।
मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन-
महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की आत्म-परिचय, प्रतिभा, प्रस्तुति शैली और आत्मविश्वास के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
- मिस्टर फ्रेशर – आदित्य भारती (BBA-I)
- मिस फ्रेशर – आएशा तांडेकर (B.Com-I)
इसके अलावा अन्य टाइटल्स भी दिए गए –
- मिस्टर हरिशंकर – आदर्श निर्मलकर (B.Com-I)
- मिस हरिशंकर – शीतल कौर (B.Sc-I)
- मिस्टर हैंडसम – अंशदीप सिंह (B.A.-I)
- मिस ब्यूटीफुल – प्रियंका भागचंदानी (B.Com-I)
- बेस्ट परफॉर्मर – प्रांजल मिश्रा (BPED-I) मनीषा तांडे (BCA-I)
विशेष संबोधन-
चेयरमैन सुशील शुक्ला ने भी सभी नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा फ्रेशर्स पार्टी केवल मनोरंजन का मंच नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का अवसर है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम की सफलता
पूरे आयोजन को यादगार बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और वरिष्ठ विद्यार्थियों की विशेष भूमिका रही। उन्होंने मंच सज्जा से लेकर आयोजन व्यवस्था तक सभी कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।