CG News, PM Awas Yojna Scam: रोजगार सहायक बर्खास्त: प्रधानमंत्री आवास योजना में किया फर्जीवाड़ा, सीईओ जिला पंचायत ने किया बर्खास्त
CG News, PM Awas Yojna Scam: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले रोजगार सहायक को जिला पंचायत सीईओ ने बर्खास्त कर दिया है। वास्तविक हितग्राही के बजाय दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी तरीके जियो टैगिंग कर एक लाख 20 हजार रुपये का गबन कर लिया है। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर बर्खास्तगी आदेश जारी किया गया है।
Rojgar Sahayak Barkhast
Rojgar Sahayak Barkhast: बिलासपुर। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले रोजगार सहायक को जिला पंचायत सीईओ ने बर्खास्त कर दिया है। वास्तविक हितग्राही के बजाय दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी तरीके जियो टैगिंग कर एक लाख 20 हजार रुपये का गबन कर लिया है। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर बर्खास्तगी आदेश जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत खैरा (ड) में योजना के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रोजगार सहायक मनोज सोनी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जांच में उनके द्वारा गलत जियो-टैग फोटो अपलोड कर 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि का गबन किया जाना प्रमाणित पाया गया। शिकायत प्राप्त होने पर जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा जांच टीम गठित कर प्रकरण की जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित आवास के जियो-टैग फोटो एवं भौतिक स्थिति में भिन्नता पाई गई।
जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि रोजगार सहायक ने वास्तविक हितग्राही के आवास का फोटो न लेकर किसी अन्य हितग्राही के आवास का फोटो जियो टैग में अपलोड कर दिया था। फर्जीवाड़ा कर रोजगार सहायक ने योजना की किश्त की राशि आहरण भी करा लिया। जांच प्रतिवेदन में यह भी सामने आया कि मनोज सोनी द्वारा उक्त राशि का दुरुपयोग करते हुए संपूर्ण राशि का गबन किया गया है।
प्रकरण में गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं फर्जीवाड़ा प्रमाणित पाए जाने पर जांच समिति ने उन्हें दोषी ठहराया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के अनुमोदन के बाद रोजगार सहायक मनोज सोनी, ग्राम पंचायत खैरा (ड) को पद से तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक करते हुए बर्खास्त कर दिया है। मामले में नियमानुसार आगे की विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है।