CG News: निलंबित शिक्षक ने पिता पर किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात, देखें वीडियो...
एक शिक्षक ने अपने ही पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर जान लेने की कोशिश की। शिक्षक का यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आपराधिक हरकतों के चलते शिक्षक पहले से निलंबित चल रहा है।
बलौदाबाजार। सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार को उस समय लोग अवाक रह गए जब यह खबर आग की तरह फैली कि शिक्षक पुत्र ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया है। शिक्षक पुत्र ने पिता को चाकू से गोद डाला है। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर पुलिस ने पिता के हमलावर शिक्षक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। 70 वर्षीय नरेंद्र सिंह चावला रोज की तरह अपनी दुकान में बैठे थे। तभी उनका बेटा अमरजीत चावला बाइक पर आया और दुकान के बाहर लगे शीशे को तोड़ते हुए भीतर घुस गया। अचानक उसने जेब से चाकू निकाला और अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। दुकान के भीतर भगदड़ मच गई। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर से खून बहने लगा।
देखें वीडियो-
परिजनों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या के प्रयास) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अमरजीत चावला पेशे से शिक्षक है, लेकिन पूर्व में उस पर अन्य गंभीर आरोप लगने के कारण उसे निलंबित किया गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि आरोपी पूर्व से ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के घेरे में था और अब इस हमले के बाद उसके खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं। इसलिए विभाग पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगा और कोशिश की जाएगी कि आरोपी को स्थायी रूप से सेवा से पृथक किया जाए। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल है।