CG News: प्रशासन का यूटर्न: जनसुनवाई स्थगित करने कलेक्टर ने छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव को लिखा पत्र

CG News: रायगढ़ के मेसर्स जिंदल पॉवर लिमिटेड, गारे पेलमा सेक्टर-1 के आवंटन को लेकर 08 दिसंबर को की गई जनसुनवाई को स्थगित करने क्लेक्टर रायगढ़ ने सदस्य सचिव छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल को पत्र लिखा है.

Update: 2025-12-29 04:02 GMT

Collectore Ne Likha Patra: रायगढ़. रायगढ़ के मेसर्स जिंदल पॉवर लिमिटेड, गारे पेलमा सेक्टर-1 के आवंटन को लेकर 08 दिसंबर को की गई जनसुनवाई को स्थगित करने क्लेक्टर रायगढ़ ने सदस्य सचिव छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल को पत्र लिखा है.

कलेक्टर ने पत्र में लिखा है, मेंसर्स जिंदल पॉवर लिमिटेड, गारे पेलमा सेक्टर-1, माण्ड रायगढ़ कोयला क्षेत्र में ओपन कास्ट सह भूमिगत कोयला खदान क्षेत्रफल 3020 हेक्टेयर, उत्पादन क्षमता 15 एमटीपीए, ग्राम-बुढ़िया, रायपारा, आमगांव, खुरूसलेंगा, धौराभाठा, लिबरा, बिजना, मेहलोई, बागबाड़ी, झिंकाबहाल, तिलाईपारा, समकेरा, झरना एवं टांगरघाट, तहसील-तमनार, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) की स्थापना हेतु दिनांक 08/12/2025 को प्रातः 11:00 बजे से साप्ताहिक बाजार का मैदान (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप), ग्राम-धौराभाठा, तहसील-तमनार, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) में जनसुनवाई सम्पन्न कराई गई है।

जनसुनवाई का कार्यवाही विवरण, आपत्ति, टीका-टिप्पणी आदि संबंधित दस्तावेज अग्रिम कार्यवाही हेतु 09 दिसंबर को आपकी ओर प्रेषित किया गया है। पुनः 23 दिसंबर के माध्यम से जनसुनवाई की तिथि से 22 दिसंबर तक अतिरिक्त प्राप्तआपत्ति, टीका-टिप्पणी आदि संबंधित दस्तावेज अग्रिम कार्यवाही हेतु आपकी ओर प्रेषित किया गया है।

08 दिसंबर को उक्त जनसुनवाई के विरोध में प्रभावित 14 ग्रामों के ग्रामवासियों द्वारा 12 दिसंबर से ग्राम लिबरा के सीएचपी चौक में जनसुनवाई निरस्त किये जाने हेतु धरने पर बैठे हुए थे। 27 दिसंबर को उक्त ग्रामवासियों द्वारा सामान्य आवागमन को बाधित किये जाने पर प्रशासन द्वारा बार-बार समझाइश देते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया। अचानक लगभग दोपहर 02:30 बजे उक्त भीड़ उग्र हो गई।

प्रशासन द्वारा वहां के जनप्रतिनिधियों के साथ भीड़ को समझाइश दिये जाने का प्रयास किया गया जिस पर गांववासियों द्वारा पुनः उग्र विरोध किया गया। उक्त ग्रामीणों के उग्र होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित है एवं वर्तमान में ग्रामीणों के द्वारा दिनांक 08 दिसंबर को हुई जनसुनवाई को निरस्त किये जाने की सत्त मांग की जा रही है। अतः 08 दिसंबर को ग्राम-धौराभाठा की सम्पन्न जनसुनवाई में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही वर्तमान में नहीं किये जाने का अनुरोध है।




 


Tags:    

Similar News