CG News: आईएएस पोषण लाल चंद्राकर का इस्तीफा स्वीकार, राजनीति में जाने की अटकलें तेज
CG News: 2009 बैच के IAS (Allied) पोषण लाल चंद्राकर का इस्तीफा केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। हाल ही में आईएएस चंद्राकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। छत्तीसगढ़ के एक और आईएएस अफसर ने सरकारी नौकरी छोड़ दी है। आईएएस चंद्राकर का त्यागपत्र केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
CG News
CG News: रायपुर। 2009 बैच के आईएएस अफसर पोषण लाल चंद्राकर ने सरकारी नौकरी छोड़ दी है। संचार मंत्रालय ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद अब उनके राजनीतिक प्रवेश को लेकर अटकलें तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान राजनादगांव लोकसभा से उम्मीदवारी को लेकर चर्चा छिड़ी हुई थी। ब्यूरोक्रेस में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। सरकारी नौकरी को छोड़कर सियासत में भाग्य आजमाने का। आईएएस अफसर चंद्राकर का इस्तीफा केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लेने के बाद इसे लेकर अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है। वैसे तो लोकसभा चुनाव के दौरान आईएएस अफसर चंद्राकर को लेकर उनके सियासत में आने की चर्चा ने जोर पकड़ी थी। तब राजनादगांव लोकसभा सीट से उनकी दावेदारी को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक चर्चा हुई थी।
कौन हैं पोषण चंद्राकर-
पोषण चंद्राकर 2009 बैच IAS (Allied) के अफसर हैं। ग्राम मोहड़ के निवासी हैं। उनका गांव राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में आता है। आईएएस अफसर चंद्राकर भारत सरकार में ज्वाइंट कमिश्नर\ के पद पर रहे। इस्तीफा देने से पहले तक राज्य बीज एवं कृषि विकास विभाग के प्रबंध संचालक के रूप में कार्यरत थे। नारायणपुर जिला पंचायत के सीईओ और मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी रहे हैं।
पोषण चंद्राकर छत्तीसगढ़ सरकार में प्रतिनियुक्ति पर 2017 में आए थे। 20 जून 2020 को, उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि चार साल के लिए बढ़ा दी गई थी। पोषण चंद्राकर को राज्य बीज एवं कृषि विकास विभाग के प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी दी गई है। वे महिला बाल विकास विभाग के विशेष सचिव भी रह चुके हैं।
भारतीय डाक और दूरसंचार वित्त सेवा के 2009 बैच के अफसर-
पोषण चंद्राकर, भारतीय डाक और दूरसंचार वित्त सेवा के 2009 बैच के अधिकारी हैं.। इससे पहले, वे नारायणपुर जिला पंचायत के सीईओ थे। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें मंत्रालय, महानदी भवन में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापना दी थी। उन्हें विशेष सचिव के पद पर भी पदोन्नत किया गया। आईएएस अफसर चंद्राकर शिक्षा और कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।