CG News: कोल खदान विस्तार को लेकर ग्रामीण और पुलिस में भिड़ंत, ग्रामीणों के हमले में एडिशनल एसपी समेत 30 पुलिसकर्मी घायल
CG News: अमेरा कोल माइंस के विस्तार को लेकर भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने उग्र होकर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में एडिशनल एसपी, टीआई समेत 30 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वही ग्रामीण भी घायल हुए हैं। आंसू गैस के गोले छोड़ स्थिति नियंत्रित की गई।
CG News: अंबिकापुर। अम्बिकापुर में अमेरा कोल खदान एक्सटेंशन को लेकर बड़ा बवाल हो गया। खदान के विस्तार के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों के हमले में एडिशनल एसपी समेत तीस पुलिसकर्मी घायल हुए है। वही भगदड़ में ग्रामीणों को भी चोट आई है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में एसईसीएल की अमेरा कोल माइंस का एक्सटेंशन कर खदान के विस्तार के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। खदान विस्तार के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे परसोढी गांव के ग्रामीण अचानक उग्र हो गए। इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इस दौरान लाठी– डंडों,गुलेल और कुल्हाड़ी से लैस होकर पुलिस बल पर हमला किया गया।
हमले में एडिशनल एसपी समेत तीस पुलिसकर्मी घायल हो गए। वही आंदोलनरत कुछ ग्रामीण भी घायल हुए। स्थिति अनियंत्रित होता देख अधिकारियों ने मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजा। हालात को देखते हुए आंसू गैस के गोले मंगाए गए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
ग्रामीणों के हमले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों,थाना प्रभारी धौरपुर अश्वनी सिंह,एसडीओपी समेत तीस पुलिसकर्मी घायल हो गए। टीआई धौरपुर अश्वनी सिंह को ज्यादा चोटें आने के चलते अंबिकापुर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ एडिशनल कलेक्टर फोर्स के साथ मौजूद है और हालत पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं क्षेत्र में स्थित अभी भी तनावपूर्ण है।