CG News: छत्तीसगढ़ के इन जगहों पर हाथियों का आतंक, एक को उतारा मौत के घाट, भागकर ग्रामीणों ने बचाई जान

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में आज तड़के दो हाथी देखे गए। ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। जीपीएम में हाथी ने ग्रामीण को मार डाला।

Update: 2025-05-02 08:35 GMT
CG News: छत्तीसगढ़ के इन जगहों पर हाथियों का आतंक, एक को उतारा मौत के घाट, भागकर ग्रामीणों ने बचाई जान

hathi

  • whatsapp icon

CG News: बालोद/जीपीएम। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग दो जगहों पर हाथियों की आमद दिखाई दी। पहली घटना में जीपीएम जिले में हाथियों ने ग्रामीण को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। दूसरी तरफ बालोद में दो हाथियों का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इनसे बचकर तीन ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। बता दे जीपीएम जिले में 2 दिनों में 2 ग्रामीणों की मौत के घाट उतारा है। हाथियों के आबादी क्षेत्रों में आमद के चलते मानव– हाथी द्वंद की स्थिति निर्मित हो रही है और इंसानों के लिए खतरा बढ़ा है।

पहली घटना बालोद जिले के दल्लीराजहरा की है। आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर शहर के घोड़ा मंदिर के पास दो दंतैल हाथी आ गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन राहगीर खतरे में आ गए और उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। तीनों ग्रामीण रास्ते से सुबह सुबह जा रहे थे। सामने से हाथियों को आता देख ग्रामीणों ने दूसरे तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। पूरी घटना वहां पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

हाथी अभी चिकली डैम के पास मौजूद है। हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट कर रहा है। क्षेत्र में मंडरा रहे हाथियों की वजह से दल्लीराजहरा समेत दर्जन भर गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने हाथियों की मौजूदगी के कारण लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। हाथियों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई है।

दूसरी घटना जीपीएम जिले की है. हाथी ने एक ग्रामीण युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मरवाही और कटघोरा वन मंडल के सीमावर्ती गांव कुम्हारी सानी की यह घटना है। बताया जा रहा है कि इसी हाथी ने कल मरवाही में अधेड़ की जान ली थी। वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल ना जाने की अपील कर रहा है।

Tags:    

Similar News