CG News: बूचड़ खाना ले जा रहे गायों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, SP की अनुशंसा पर कलेक्टर ने की ये कार्रवाई
CG News: मवेशी तस्कर गायों को वाहन में भरकर बूचड़ खाना ले जा रहे थे। कलेक्टर ने वाहन को राजसात करने का आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने राजसात की कार्रवाई करने कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा था।
CG News
CG News: सरगुजा। गोवंश तस्करो पर अंबिकापुर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी के प्रस्ताव पर तस्करी करते पकड़े गए पीकअप वाहन को राजसात करने का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक, जिला सरगुजा ने 16 जनवरी 2025 को पत्र लिखकर जब्त किए गए वाहन को राजसात करने प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था। 29 सितंबर.2024 को थाना गांधीनगर द्वारा चठिरमा बेरियर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पीक-अप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 ईजेड 7881 में गाय एवं बैल की तस्करी करते हुए पाए जाने पर वैध दस्तावेजों के बिना अवैध रूप परिवहन करते हुए पाये जाने के कारण घटना में प्रयुक्त पीक-अप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 ईजेड 7881 को पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर जप्ती पत्रक अनुसार जप्त कर अपराध की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु घटना में प्रयुक्त वाहन को राजसात की कार्रवाई किए जाने हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने पर प्रकरण प्रारंभ किया गया।
क्या है मामला-
29 सितंबर 2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर थाना प्रभारी ने चठिरमा बेरियर पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान प्रातः करीब 05:00 बजे एक पीक-अप वाहन क्रमांक-जे.एच. 01/ ईजेड 7881 जो पुलिस चेकिंग होता देख तेजी से अपने पीकअप को मोड़कर भागने लगा जिसका पीछा थाना प्रभारी के आदेश पर शासकीय वाहन में स्टॉफ प्रधान आरक्षक, आरक्षक के साथ किया। पीकअप चालक ठाकुरपुर रेलवे स्टेशन के पीछे रोड किनारे पीकअप को खड़ी कर भाग गया। पीकअप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 ईजेड 7881 को चेक करने पर पीकअप चालक द्वारा देशी नस्ल की गाय 09 नग व 01 नग बैल को क्रूरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरा हुआ था। जिसे कटिंग के लिए बूचडखाना ले जाया जा रहा था। घटना के बारे थाना प्रभारी को अवगत कराकर गौके पर गवाहों को तलब कर जप्त कर पीकअप वाहन मवेशी सहित थाना लाया गया।
कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जप्तशुदा पीक-अप वाहन क्रमांक-जे.एच. 01 ईजेड 7881 पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त प्रतिवेदन के आधार पीक-अप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 ईजेड 7881 को राजसात की कार्रवाई प्रारम्भ की गई तथा पंजीकृत वाहन स्वामी को जवाब-तलब हेतु नोटिस जारी किया गया।कलेक्टर कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 5, 6 के प्रावधानों के उल्लंघन में छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण नियम 2014 के नियम-7 के तहत् जप्तशुदा पीक-अप वाहन क्रमांक-जे.एच. 01 ईजेड 7881 को राजसात, अधिग्रहण किये जाने का आदेश दिया जाता है।