CG News: राधे राधे बोलने पर बच्ची से मारपीट का मामला, छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
CG News: दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी की छात्रा के साथ प्रिंसिपिल की प्रताड़ना का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस घटना को छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने संज्ञान में लिया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने एक्स हैंडल पर घटना को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। डॉ. सोलंकी ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि केवल अरेस्ट करने के काम नहीं बनेगाा। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।
CG News
CG News: रायपुर। दुर्ग की मदर टेरेसा इंग्लिश मीडिया स्कूल में तीन साल की मासूम बेटी के साथ घटित घटना ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस घटना को लेकर यूर्जस तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करे लगे हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के प्रदेश संयोजक ने एक्स हैंडल पर कमेंंट्स करते हुए लिखा है कि केवल एफआईआर करा देने से काम नहीं चलेगा। उनकी इस टिप्पणी के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में और कड़ा एक्शन होगा।
स्कूल में घट रही इस तरह की घटना ने पालकों के साथ आम आदमी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दुर्ग के ही पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्रा के साथ घटी भयावह घटना को लोग अब तक भूल नहीं पाए हैं। मदर टेरेसा स्कूल की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। तीन साल की मासूम के मुंह पर टेप चिपकाना और डंडे से पिटाई करना। बेहद ही क्रूर और शर्मनाक घटना है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के प्रदेश संयाेजक ने दी प्रतिक्रिया-
प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने लिखा है कि केवल अरेस्ट करने से काम नहीं बनेगा। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। वे आगे लिखते हैं कि कल से प्रतिदिन पूरा मदर टेरेसा स्कूल 25 बार राधे-राधे बोलेगा, रोजाना बोलेगा,निरंतर बोलेगा ,लगातार बोलेगा। फिर लिखते हैं छत्तीसगढ़ में रहना है तो राधे राधे बोलना पड़ेगा।
ये है मामला-
दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की मासूम को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। परिजन ने आरोप लगाया है कि बच्ची को स्कूल की प्रिंसिपल ने इसलिए पीटा, क्योंकि वह राधे-राधे बोलकर अभिवादन कर रही थी। शिक्षिका ने कक्षा में पहले छात्रा को डांटा, फिर उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद उसकी कलाई में डंडे से मारे। गुरुवार को परिजन ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने बीएनएस की धारा 115 (2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना का पता चलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए थे।
बच्ची से मारपीट मामले में जांच शुरू-
कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने जांच की जिम्मेदारी धमधा ब्लॉक के अहेरी और नारधा स्कूल के प्राचायों को सौंपी है। दोनों प्राचार्य शुक्रवार को जांच करने स्कूल गए थे, जहां पर मौजूद तीन से चार शिक्षकों के बयान लिए गए हैं। हालांकि अभी बच्ची और उसके पिता के बयान नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने प्रिंसिपल को कोर्ट में पेश किया था, बाद में उसे जमानत मिल गई।