CG News: 25 लाख की ठगी, फेक ED ऑफिसर ने ऐसे लिया झांसे में, जाने पूरा मामला

CG News: जैसे-जैसे सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं, लगातार लोग साइबर ठगी के शिकार होते जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से सामने आया है जहां एक महिला से फेक ED ऑफिसर बनकर 25 लाख रूपये की साइबर ठगी कर ली.

Update: 2025-08-29 11:29 GMT

CG News: जैसे-जैसे सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं, लगातार लोग साइबर ठगी के शिकार होते जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से सामने आया है जहां एक महिला से फेक ED ऑफिसर बनकर 25 लाख रूपये की साइबर ठगी कर ली.

मामले में नागपुर में पुलिस ने एक आरोपी, गुणवंत राम रावमते, को गिरफ्तार किया है, जिसने महिला से ED का अधिकारी बनकर 25 लाख रुपये की साइबर ठगी की. आरोपी को बसंतपुर थाना पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. गुणवंत राम रावमते ने 1 से 12 अगस्त 2025 के बीच एक इंटरनेशनल ठग गिरोह के साथ मिलकर यह ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसने की कही बात

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद को ED का अधिकारी बताते हुए पीड़िता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसने का डर दिखाया. इसके बाद, उसने महिला को गिरफ्तारी से बचने के लिए वीडियो कॉल पर बने रहने का दबाव डाला. आरोपियों के अन्य साथी भी वीडियो कॉल के दौरान महिला से फर्जी तरीके से ED के डायरेक्टर और जज बनकर बातचीत कर रहे थे. इसके बाद, आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि उसे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपने बैंक खाते से 25 लाख रुपये किसी और खाते में ट्रांसफर करने होंगे. महिला के डर के कारण, उसने आरोपियों के निर्देश पर अपने यूनियन बैंक के खाते से 25 लाख रुपये चेक के माध्यम से एचडीएफसी बैंक खाते में जमा करवा दिए.

मुफ्त रिचार्ज और सिम का देतें हैं लालच

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने एक महिला को एयरटेल कंपनी का एजेंट बनकर मुफ्त रिचार्ज और सिम पोर्ट करने का लालच दिया. महिला के आधार कार्ड और फोटो का इस्तेमाल कर आरोपी ने उसका नया सिम कार्ड एक्टिवेट कर लिया, जिसकी महिला को जानकारी नहीं थी. इस सिम का इस्तेमाल आरोपी और उसके गिरोह ने साइबर ठगी के लिए किया. इन फर्जी सिम कार्ड्स का उपयोग कंबोडिया और दुबई स्थित साइबर फ्रॉड सेंटरों में हो रहा था. आरोपी इन सिम कार्ड्स को प्रति सिम 1500 रुपये के कमीशन में बेचता था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Tags:    

Similar News