CG Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली मारे गए
CG Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर(Kanker) जिले से एक बड़ी खबर है. आज फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
CG Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर(Kanker) जिले से एक बड़ी खबर है. आज फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
जानकारी के मुताबिक़, कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस को कांकेर जिले के छोटेबेठिया के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम जांच के लिए निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों में फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानो ने भी फायरिंग की. इस गोलीबारी में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. हालाँकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ लेकर जानकारी दी है.
हालही में 18 जून को आंध्र प्रदेश और सुकमा जिले के सीमावर्ती बॉर्डर पर मारेडपल्ली के जंगल में ग्रे और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ तीन बड़े नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर चलपती की पत्नी रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा (SZCM, AOBSZC), अंजू (ACM / AOBSZC) और जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि उर्फ उदय मारे गए थे.
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साल 2025 में ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा. जिसके बाद से सुरक्षाबलों के जवान सक्रिय है और नक्सल के खिलाफ लड़ रहे है. कई नकसलियों को ढेर किया जा चूका है. 9 फरवरी 2025 को बीजापुर जिले के जंगल में हुए मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था. नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों को ढेर किया गया था. वहीँ अब 22 और 23 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. यहां वे नक्सल ऑपरेशन की भी समीक्षा करेंगे.