CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, सर्चिंग ऑपरेशन में जंगल से भारी मात्रा में बरामद की नक्सली सामग्री, 3 के घायल होने की आशंका

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत 3-4 दिनों तक चली सर्चिंग ऑपरेशन के बाद यह बड़ी (Rajnandgaon Naxalite News) कामयाबी मिली है.

Update: 2025-11-24 11:19 GMT

CG Naxal News

CG Naxal News: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत 3-4 दिनों तक चली सर्चिंग ऑपरेशन के बाद यह बड़ी (Rajnandgaon Naxalite News) कामयाबी मिली है. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के थाना बोरतलाव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौहापानी जंगल की है. कौहापानी जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सली सामग्रियों की महत्वपूर्ण बरामदगी की है. घटना स्थल से बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री एवं नक्सली सामग्री बरामद की गई, जिनमें नक्सलियों के वर्दी, पिट्ठू बैग, लिखे हुए दस्तावेज एवं डायरियां, वर्दियां, सोलर पैनल एवं चार्जिंग सेट्स, खाना बनाने के बर्तन, टेंट, तिरपाल, वॉकी-टॉकी सेट, विस्फोटक सामग्री, राशन सामग्री शामिल है.

दरअसल, 19 नवम्बर को थाना बोरतलाव के ग्राम कौहापानी के पहाड़ी जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट, महाराष्ट्र के जिला गोंदिया औरछत्तीसगढ़ के जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं जिला राजनांदगांव की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी. 

सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जिला बालाघाट के निरीक्षक आशीष शर्मा गोली लगने से शहीद हो गए थे. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की घेराबंदी के लिए अभियान को और तेज किया गया तथा लगभग 300 अतिरिक्त बल को ऑपरेशन में शामिल कर 3-4 दिनों तक सर्चिंग ऑपरेशन चलता गया.

ऑपरेशन के द्वितीय चरण में एसटीएफ छत्तीसगढ़, डीआरजी राजनांदगांव, तथा डीआरजी मोहला-मानपुर की टीम 22 नवम्बर को नक्सलियों के डेरे तक पहुंची, जहां पुलिस को देख नक्सली अपने सामान को छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. इस दौरान घटना स्थल से बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री मिले. साथ ही मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर भारी खून के धब्बे पाए गए, आशंका है कि इस मुठभेड़ में कम से कम 03 नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार घायल नक्सलियों के उपचार हेतु नक्सली दस्ता स्थानीय ग्रामीणों से दवाई एवं डॉक्टर की व्यवस्था करने के प्रयास कर रहा था, किंतु ग्रामीणों ने उसका विरोध किया तथा सहयोग करने से इंकार कर दिया. इस अभियान में एसटीएफ बघेरा की 06 पार्टियां, डीआरजी मोहला, एवं डीआरजी राजनांदगांव की पार्टियां शामिल थी. फ़िलहाल जवानो ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ी गई सभी सामग्री को जब्त कर लिया है. 

Tags:    

Similar News