CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सल नेता का पत्र वायरल-कहा, 20 तारीख को सभी कर दें सरेंडर, अभी हमारे पास मौका है, ऐसा न हो कही देर हो जाए...
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के द्वारा सरेंडर किया जा रहा है। अब गरियाबंद में भी नक्सली नेता ने अपने साथियों से सरेंडर करने की अपील की है...
CG Naxal News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों फोर्स से घबराए नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे है। महाराष्ट्र और बस्तर में बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। अब गरियाबंद से भी नक्सलियों के सरेंडर की खबर सामने आई है।
उदंती एरिया कमेटी के मोओवादी नेता सुनील ने पत्र लिखकर गरियाबंद क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों को हथियार डालकर सरेंडर करने की अपील की है। नक्सली नेता ने इसके लिए एक पत्र भी जारी किया है। साथ ही सरेंडर की 20 तरीख भी तय की है। इसका मतलब ये है कि बड़ी संख्या में माओवादी हथियार डाल सकते हैं। इसके पहले बस्तर में 9.18 करोड़ के 210 माआवादियों ने 153 हथियार के साथ सरेंडर किया था।
उदंती एरिया कमेटी के नक्सल नेता सुनील ने पत्र जारी कर लिखा...
''आप सब कामरेड कैसे हो मेरे हिसाब से आप अच्छे होंगे। कामरेड आप सब सभी कामरेंडो से अपील है कि 16 अक्टूबर 2025 को सोनू दादा ने महाराष्ट्र में हथियारों के साथ 61 कामरेडो सहित सशस्त्र आंदोलन को विराम दिया है, और 17 अक्टूबर 2025 को बस्तर में रूपेश दादा उर्फ सतीश दादा ने हथियारों सहित इनकी संख्या 210 थी। इन सभी कामरेडो ने सरकार को अपने हथियारों को सौंप दिया है। हथियार बंद संघर्ष को विराम देने के लिए हमारे सोनू दादा ने बुकलेट जारी किया है, कि आज की परिस्थितियों में सशस्त्र आंदोलन चलाना मुश्किल है, परिस्थितियां सशस्त्र आंदोलन के अनुकूल नहीं है।
नक्सल नेता ने कहा कि ''फोर्स का दबाव ज्यादा बढ गया है। जिस तरह से कांति को चला सकते थे उस तरह से कांति को नहीं चला पाये सीसी सही समय पर निर्णय नहीं ले सकी यह गलती मानी है। इसलिए सभी कामरेड्स हथियार बंद को विराम देकर जनांदोलनों के साथ रहकर जनता की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। इसलिए हमारी उदंती टीम गरियाबंद में सशस्त्र आंदोलन को विराम करने जा रही है।''
नक्सल नेता सुनील ने पत्र में आगे लिखा... आप भी सभी यूनिट के साथी इस सशस्त्र आंदोलन को विराम देने के लिये आयें। अभी हमारे पास मौका है। पहले हमें बचना है उसके बाद संघर्ष आगे बढा सकते है। सभी यूनिट गोबरा, सीनापाली, एसडीके, सीतानदी से मेरी अपील है कि आप सोचकर सहीं फैसला ले ऐसा ना हो कि कही देर हो जाए। पहले भी हम अपने कईयों महत्वपूर्ण कामरेडो को खो चुके है। इसलिए हमारी यूनिट सोनू दादा और रूपेश दादा द्वारा लिये फैसलें का समर्थन करती है। आप भी पूरे दलम सहित और हथियार लेकर आयें।
नीचे पढ़ें पत्र...