CG Naxal encounter News: सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

CG Naxal encounter News: नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए है और ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए है। अभियान अभी भी जारी है।

Update: 2025-11-11 13:04 GMT

Naxalite News

CG Naxal encounter News: बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। उनसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह दस बजे से मुठभेड़ चल रही है।

बीजापुर जिले के नेशनल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान आज सुबह दस बजे से रुक रुक कर फायरिंग शुरू हो गई। अब तक के सर्च अभियान में मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव ,ऑटोमेटिक, हथियार इंसास, स्टेगन,303 रायफल,सहित हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुए है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने कहा कि आज के अभियान का परिणाम, जिसमें 06 कुख्यात माओवादी कैडर मारे गए हैं, सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है। यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है। DRG/STF/Bastar Fighters/CRPF/CAF पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं, ताकि अन्य फरार माओवादी कैडरों की घेराबंदी की जा सके। चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।

Tags:    

Similar News