CG Naxal Attack: सुकमा में नक्सली हमला: जवानों के कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, CRPF के 2 कमांडो घायल

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को नक्सलियों ने सुकमा नव स्थापित गोमगुड़ा कैंप पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी में सीआरपीएफ के 2 कमांडो घायल हो गए हैं.

Update: 2024-12-24 03:59 GMT

Naxal attack 

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को नक्सलियों ने सुकमा नव स्थापित गोमगुड़ा कैंप पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी में सीआरपीएफ के 2 कमांडो घायल हो गए हैं.  

जानकारी के मुताबिक़, घटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गोमगुडा अग्रिम संचालन बेस (एफओबी) पर हुई.  जिले के गोमगुड़ा गांव के करीब जंगल में सीआरपीएफ का नया कैंप स्थापित किया गया है. यह एफओबी अर्धसैनिक बल की 241वीं बटालियन का है. जवान सुरक्षा में लगे हुए थे. तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानो ने भी फायरिंग की. मिली जानकारी के मुताबिक़, गोलीबारी जारी है. 

वही इस मुठभेड़ में बल की विशेष जंगल युद्ध इकाई - कोबरा - बटालियन संख्या 206 के दो कमांडो घायल हो गए हैं. घायल जवानो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. दोनों हालत स्थिर बताई जा रही है. 

Tags:    

Similar News