CG Naib Tehsildar Arrested: रिश्वतखोर नायब तहसीलदार गिरफ्तार, 50 हजार की घूस लेते ACB ने नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा
CG Naib Tehsildar Arrested: छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
CG Naib Tehsildar Arrested: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। घूसखोर नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया है। नायब तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे, इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। नायब तहसीलदार के गिरफ्तारी की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार नायब तहसीलदार का नाम देश कुमार कुर्रे है।
दरअसल, बिलासपुर ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसकी दिवंगत मां के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि है। फौती दर्ज कर रिकाॅर्ड में उसका और भाई-बहनों का नाम जोड़ना था। इसके लिए उन्होंने नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे से संपर्क किया। इस दौरान कुर्रे ने काम के एवज में 1.50 लाख की मांग की थी। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 1,20,000 रूपये लेने के लिये आरोपी सहमत हुआ।
पीड़ित रूपये नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। उसने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी से की। शिकायत की जांच करवाई गई, जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप आयोजित कर आज 10 नवंबर को पीड़ित से पहली क़िस्त 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को पकड़ा गया। नीचे देखें वीडियो...
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।