CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में अभी और होगी भारी बारिश, 4 जिलों के लिए रेड, रायपुर समेत 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी...बस्तियों, कॉलोनियों तक पहुंचा पानी...
CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में जलभवार की स्थिति बन गई है। वहीँ, निचली बस्तियों और काॅलोनियों के घरों तक पानी घुस गया है।
CG Monsoon Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार से हो रही बारिश मंगलवार चौथे दिन भी जारी है। मानसून का असर राजधानी रायपुर समेत दुर्ग जिले में भी देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बारिश की वजह से जल भराव की स्थित है। रायपुर के कालीबाड़ी, तेलीबांधा, जलविहार कॉलोनी, घड़ी चौक और समता काॅलौनी की सड़कों में पानी जमा हो गया है। बारिश के पानी की वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निचली बस्तियों में नाली का गंदा पानी घुसने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिलासपुर में भी कई जगहों पर पेड़, होर्डिंग्स गिर गये। अरपा नदी उफान पर है। जिले के बंधवापारा, पुराना बस स्टैंड, सरकंडा समेत अन्य इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे के दौरान ऐसा ही हाल जिले का रहने वाला है।
वहीं, दुर्ग में भी पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। सुपेला, आकाशगंगा, भिलाई, कोहका और पदमनाभपुर इलाके में जलभराव की स्थिती है। बारिश की वजह से नालियों का गंदा पानी सड़कों और बस्तियों में घुस गया। सड़के लबालब भरी हुई है। लोगों को बारिश की वजह से आने जाने में काफी दिक्कते हो रही है।
इधर, रायपुर मौसम विभाग ने आज के लिए कई रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, नारायणपुर, बालोद, राजनांदगांव व दुर्ग के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होगी। वहीं, आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में लगातार बारिश हो रही है।
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम के लिए हैवी रैन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में झमाझम बारिश होगी।
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा?
दरअसल, दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब श्री गंगानगर, सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर गुजरती है।
एक द्रोणिका अब दक्षिणी राजस्थान से होकर दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण तक जा रही है, जो मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी झारखंड से होते हुए समुद्र तल से 3.1 किमी और 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है।